Bilaspur Girls Students News:- स्कूल – हॉस्टल की समस्याएं लेकर सड़क पर बैठी कन्या छात्राओं को तहसीलदार ने कहा- “अगर एक बार लिखकर दूंगी तो सभी जेल में चली जाओगी” वीडियो जमकर हो रही वायरल – Samachar Meri Pehchan

ब्यूरो रिपोर्ट बिलासपुर :- जिला जो न्यान रूपी जिला माना जाता है लेकिन आए दिन कुछ न कुछ अन्यान होना लाजमी सी बन गई है ऐसे ही एक समस्या पचपेड़ी स्थित 100 बिस्तर छात्रावास और स्कूल की समस्याओं से परेशान छात्राओं ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया और करीब आधे घंटे तक चक्काजाम किया, छात्राओं ने हॉस्टल की अधीक्षिका पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें खराब और एक्सपायरी नाश्ता दिया जाता है इसके बाद जब छात्राओं के प्रदर्शन की जानकारी तहसीलदार माया अंचल लहरे को मिली तो वह छात्राओं को समझाइश देने पहुंची, शुरू में तो तहसीलदार ने समझाया लेकिन जब गुस्सा पारा चढ़ी तब इस दौरान उन्होंने छात्राओं को जेल भेजने की धमकी तक दे दी

तहसीलदार माया अंजल लहरे ने कहा –

“अगर एक बार लिखकर दूंगी तो सभी जेल चली जाओगी.” जबकि वहीं मौजूद पुलिसकर्मी भी बच्चियों को धमकाता दिखा, तहसीलदार की इस धमकी का वीडियो अब सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है, जिससे मामला और गरमा गया है , वीडियो वायरल होने के बाद तहसीलदार माया अंचल लहरे के इस बयान की जमकर आलोचना हो रही है

सड़क पर बैठी छात्राओं का कथन –

प्रदर्शन कर रही छात्राओं ने कहा कि हमें छात्रावास में एक्सपायरी नास्ता दिया जाता है, इसके साथ ही उन्होंने 19 सूचियों में अपनी मांग रखी है, छात्राओं ने आगे कहा हमारे पेरेंट्स गरीब हैं कहकर गालियां दी जाती हैं और मानसिक रूप से परेशान किया जाता है, छात्राओं कहना है कि शिकायत के बावजूद अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है

छात्रावास अधीक्षिका ने कहा –

छात्रावास की अधीक्षिका संगीता टंडन ने छात्राओं के लगाए गए सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है उन्होंने कहा “मैं 24 घंटे ड्यूटी पर रहती हूं और केवल रविवार को ही अपने परिवार से मिलने गई थी लेकिन उसी दिन शाम तक वापस आ गई थी.” सब्जी कटवाने और चावल चुनवाने के आरोप पर उन्होंने कहा कि यह काम उन्हें सिखाने के लिए करवाया जाता है

Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Skip to content