पत्रकार संतोष साहू , सारंगढ़ :- 23 फरवरी को हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद अब सभी ग्राम पंचायतों का शपथ ग्रहण समारोह शुरू हो गया है इसी कड़ी में आज सारंगढ़ विकासखंड के नजदीकी ग्राम पंचायत खम्हारडीह के पंचायत भवन में भी नवनिर्वाचित सरपंच धनेश्वरी भीष्मदेव मनहर के अलावा वार्ड 1 से लेकर 15 वार्डों तक के सभी पंचों ने संकल्प पत्र का वाचन कर गांव के विकास एवं सत्य न्याय की भावना तथा सरकारी योजनाओं को गांव के सभी वर्गों तक पहुंचाने और गरीब पिछड़े वर्ग के विकास के लिए हर संभव मदद करने के साथ साथ गांव के विकास कार्यों में पूरी ईमानदारी से वादा निभाने का संकल्प लिए तत्पश्चात पंचों एवं ग्रामीणों ने अपने नवनिर्वाचित सरपंच को पुष्प गुच्छों के साथ बधाइयां प्रेषित किए

पंचायत सचिव पन्नालाल चंद्रा ने पंच-सरपंच को अपने अपने पदों की शपथ दिलाई, इस अवसर पर ग्राम पंचायत रोजगार सहायक सचिव गुलाब किशोर साहू के अलावा गांव के बुजुर्गों, युवाओं एवं महिलाओं की बड़ी संख्या के उपस्तिथि में शपथ ग्रहण समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ

