राजू कीर्ति चौहान सारंगढ़ बिलाईगढ़ :- जिले वरिष्ठ अधिकारीयों द्वारा निर्देशित किये है की अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर विशेष निगरानी रख कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त हुआ इसी क्रम में दिनांक आज दिनांक 28/07/2023 को थाना प्रभारी सरिया विजय चौधरी को जरिये मुखबीर के मोबाईल से सूचना मिला कि पतंग सारथी साकिन बरपाली का सरिया से अपने गांव बरपाली अवैध रूप से देशी प्लेन शराब बिक्री हेतू पैदल ला रहा मुखबीर के बताये अनुसार रेड टीम को उपरोक्त स्थान पर रवाना किया गया l जहाँ रेड टीम द्वारा घेराबंदी किये जो एक व्यक्ति मुखबीर के हुलिया का पैदल आते दिखा जिसे रोककर नाम पता पूछताछ करने पर अपना नाम पतंग सारथी पिता हेतराम सारथी उम्र 47 वर्ष साकिन बरपाली थाना सरिया जिला सारंगढ बिलाईगढ का निवासी होना बताया जो हाथ में रखे सफेद थैला के बारे मे पुछताछ करने पर देशी मंदिरा प्लेन40 पाव होना बताकर पेश किया जो कीमती 4000 रूपये को जप्त कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया l उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी सरिया विजय चौधरी, प्र. आर. अर्जुन सिंह पटेल, आर. टीकाराम पटेल, विमल किशोर जांगड़े, राजकुमार साव का महत्वपूर्ण भूमिका रहा l
