पत्रकार संतोष साहू सारंगढ़ :- राज्योत्सव समारोह की तैयारियों के बीच सारंगढ़ में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है जिसने पूरे क्षेत्र के साथ साथ शिक्षा विभाग को स्तब्ध कर दिया है जानकारी के अनुसार सारंगढ़ में राज्योत्सव के भव्य आयोजन के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही थीं इसी दौरान शिक्षा विभाग के स्टॉल में फ्लैक्स लगाने वाला कार्य चल रहा था जिसमें शिक्षा विभाग के एक सरकारी शिक्षक भगत राम पटेल उम्र 52 वर्ष की करंट लगने से मौत हो गई भगत राम पटेल भेड़वन के निवासी थे और संकुल समन्वयक के पद पर कार्यरत थे
शिक्षा विभाग के स्टॉल पर भगत राम पटेल अपने सहयोगियों के साथ मिलकर फ्लैक्स लगाने में व्यस्त थे इसी दौरान किसी कारणवश फ्लैक्स लगाने की प्रक्रिया में भगत राम पटेल एक विद्युत प्रवाहित तार के संपर्क में आ गए जिससे करंट लगते ही वह बुरी तरह से झटके में आ गए और देखते ही देखते वहीं सिर के तरफ से नीचे गिर पड़े उनके सहकर्मियों ने तुरंत उन्हें बचाने का प्रयास किया और नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया हालांकि तब तक उनकी जान चली गई थी जिससे चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया
अन्य लोगों को घटना की जानकारी मिलते ही राज्योत्सव स्थल पर प्रशासन के अधिकारी, पुलिस और शिक्षा विभाग के वरिष्ठ कर्मचारी मौके पर पहुंच गए समारोह स्थल पर भगत राम पटेल की मृत्यु से पूरे आयोजन स्थल पर शोक की लहर दौड़ गई सहकर्मी, मित्र और उनके परिजन इस हादसे से सदमे में हैं प्रशासन ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया
राज्योत्सव कार्यक्रम में सुरक्षा में लापरवाही –
इस दुर्घटना के बाद राज्योत्सव के आयोजन स्थल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं जिसमें प्रथम तौर पर यह बात सामने आ रही है कि आयोजन स्थल पर सुरक्षा के लिए उचित इंतजाम नहीं किए गए थे जिससे जघन्य दुर्घटना हुई वहीं कार्यक्रम को सादे के रूप में जारी रखने की बात कही गई जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है