Sarangarh News :- जनपद पंचायत सारंगढ़ से पंचायत विभाग ने प्रारंभ किया स्वच्छता अभियान – Samachar Meri Pehchan

संतोष साहू सारंगढ़ :- कलेक्टर धर्मेश साहू के निर्देश पर नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान के मार्गदर्शन में जिला पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग विभाग ने जनपद पंचायत सारंगढ़ से स्वच्छता अभियान प्रारंभ किया, जिसमें नोडल अधिकारी चौहान सहित मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजू पटेल, पीओ युवराज पटेल एवं ग्रामीण यांत्रिकी एसडीओ उप अभियंता के साथ पंचायत इंस्पेक्टर रामलाल जायसवाल, बलभद्र पटेल, बृजभूषण पटेल के साथ ही साथ जनपद कर्मचारी, सचिव के द्वारा जनपद पंचायत कार्यालय सारंगढ़ की सफाई की गई

SMP – जनपद के कर्मचारियों द्वारा साफ – सफाई

इस कार्य में जनपद के सभी कर्मचारी उपस्थित रहकर इस सफाई अभियान में अपना हाथ बटाएं, इसके साथ नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान के नेतृत्व में वृक्षारोपण का कार्य भी संपन्न हुआ, कार्यालय से निकले कचरों को सीएमओ राजेश पांडेय के द्वारा अपने कचरा ढोने वाली गाड़ी से उठवाकर कचरा डंपिंग स्थल भेजा गया , नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान के द्वारा स्वच्छता अभियान को लेकर शपथ दिलाया गया , उन्होंने कहा कि बापू गांधी का सपना था कि देश स्वच्छ हो, इस बात को आगे बढ़ाते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाते हुए शासकीय, गैरशासकीय और आम जनों को स्वच्छता अभियान से जोड़ने के लिए अपील किया गया

पंचायत विभाग ने जनपद से किया स्वच्छता अभियान की शुरुआत

नोडल अधिकारी चौहान ने कहा कि – स्वच्छता शपथ का उद्देश्य देश में स्वच्छता के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी को बढ़ावा देना है, शपथ ग्रहण में सभी ने कहा कि मैं शपथ लेता हूं कि मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा और उसके लिए समय दूंगा, ना मैं गंदगी करूंगा और ना किसी और को करने दूंगा, सबसे पहले मैं स्वयं से, मेरे परिवार से, मेरे मोहल्ले से, मेरे गांव से और मेरे कार्य स्थल से शुरुआत करूंगा , मैं यह मानता हूं कि – दुनिया के जो भी देश स्वच्छ दिखते हैं उसका कारण यह है कि-वहां के नागरिक गंदगी नहीं करते हैं, ना हीं गंदगी करने देते हैं। इस विचार के साथ में गांव गांव और गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करूंगा और साथ ही सप्ताह में 2 घंटे स्वच्छता अभियान में पसीना बहाउंगा और अपने शहर और गांव को स्वच्छ रखने के लिए जागरूक करुंगा।

Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Misses Section

error: Content is protected !!
Skip to content