पत्रकार संतोष साहू सारंगढ़ – छत्तीसगढ़ राज्य के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का RTE प्रभारी अरुण दुबे को ACB (Anti Corruption Beuro) की टीम ने 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है इसके पूर्व शिकायत कर्ता चक्रधर पटेल ने आरोपी अरुण दुबे के खिलाफ ACB बिलासपुर में शिकायत दर्ज कराई थी जिसके तहत आज ACB टीम और शिकायतकर्ता के द्वारा प्लान बनाकर आरोपी के खिलाफ दबिश करने में उपलब्धि प्राप्त हुई है
चक्रधर पटेल ने कहा कि वह प्राइवेट स्कूल प्रबंधन संघ का जिला उपाध्यक्ष है वहीं जिन बच्चों का एडमिशन RTE के तहत होता है उनकी लिस्ट DEO कार्यालय से होकर रायपुर मुख्यालय पहुंचकर शासन की ओर से राशि प्राप्त होती है उन लिस्ट को अग्रेषित करने के लिए RTE प्रभारी बाबू अरुण दुबे प्रति लिस्ट 10 हजार रुपए मांग रहा था हम इतनी राशि नहीं देना चाहते थे इसलिए इसकी शिकायत बिलासपुर एसीबी में कर दिए इसी कड़ी में आज घूसखोर आरोपी को पकड़वाने के लिए हमने एक प्लान बनाया था जो पहली किस्त 50 हजार रुपए की रंगे हाथों पकड़वाना था जो कि ACB टीम द्वारा सफल साबित हुई
samacharmeripehchan.com रजिस्टर्ड चैनल है यह न्यूज पोर्टल के साथ साथ इलेक्ट्रानिक मीडिया भी है इसमें आपको देश दुनिया की सारी खबरें जैसे ताजा समाचार , भ्रष्टाचार , क्राइम , आंदोलन , मनोरंजन , खेल जगत , नौकरियां , लाइव न्यूज , राष्ट्रीय , अंतर्राष्ट्रीय , किसान , अर्थव्यवस्था एवं अनेकों प्रकार की खबरों का प्रकाशन किया जाता है ऐसे ही ताजा समाचार पाने के लिए समाचार मेरी पहचान न्यूज चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें तथा अपने गांव एवं अपने क्षेत्र में हो रहे समस्या अथवा घटना को हम तक पहुंचाने एवं अपने निजी दुकानों अथवा संस्थानों के प्रचार प्रसार के लिए विज्ञापन लगवाने हेतु हमसे संपर्क जरूर करें
संपर्क – samacharmeripehchan@gmail.com संपादक – संतोष साहू मो.नंबर- 6265478609