पत्रकार संतोष साहू Sarangarh Navratri Special – सारंगढ़ में रास गरबा ग्रुप के तत्वाधान में होने वाले ग्रैंड रास गरबा वर्ष 2024 Session 3 का भव्य आयोजन की इन दिनों तैयारियां जोरो पर है इसी कड़ी में आज रास गरबा ग्रुप द्वारा सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े के हाथों पोस्टर विमोचन कराया गया वहीं अयोजन दिनांक 09/10/24 और 10/10/24 रात 7 बजे से दो दिन का होगा जिसमें पहले दिन नागपुर से DJ Brothers & Band जबकि दूसरे दिन बाहर से LIVE Garba Singer मंगवाया जा रहा है जिसमें पहले दिन एंकर ऐश्वर्या और दूसरे दिन रुचिका को एंकरिंग का जिम्मेदारी सौंपा जाएगा

वहीं आपको बता दें कि आयोजन SHIVA INN श्री गणेश राइसमिल के खुले मैदान पर पूरे पारिवारिक माहौल में होना है जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के सबसे बड़े डांडिया इवेंट में से एक ग्रैंड रास गरबा का इंतजार पुरे शहरवासियों के साथ साथ आसपास के ग्रामीण लोगो को भी रहता है वहीं अयोजन की खास बात ये है कि इसे देखने के लिए लोगों का तांता लग जाता है जबकि यह आयोजन समाज के सभी वर्गों के लिए रहता है अयोजन में आमजन की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हाई सिक्योरिटी के साथ रहती है

जबकि रास गरबा ग्रुप द्वारा अयोजन पिछले दो साल से अयोजन किया जा रहा है इस वर्ष रास गरबा के स्थल पर तरह तरह के व्यंजन का लुफ्त उठाने के लिए भव्य स्टाल भी लगाए जायँगे रास गरबा के इस नवरात्रि महोत्सव में आए हुए सभी गरबा प्रेमियों के लिए सुरक्षित वाहन पार्किंग की भी बेहतर सुविधा होगी।