लक्ष्मी नारायण लहरे की रिपोर्ट / कोसीर :- सांस्कृतिक नगरी कोसीर में इन दिनों भक्ति की बयार बह रही है । कोसीर गांव में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगडे शामिल हुई , वही ब्यास पीठ की पूजा -अर्चना कर आरती में शामिल हुई ।
बता दें यह आयोजन जायसवाल परिवार के तत्वधान में आयोजित हो रहा है ।श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में श्रीकृष्णजनमोत्स्व के अवसर पर सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सुनीता चंद्रा,विधायक प्रतिनिधि जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े,जिला महामंत्री विष्णु चंद्रा, पूर्व सरपंच श्रीमती प्रेम बाई जायसवाल,खिकराम जायसवाल, विधायक मीडिया प्रभारी गोल्डी लहरे शामिल हुए ।
विधायक उत्तरी जांगड़े व साथियों ने व्यासपीठ से आशीर्वाद लिया व कार्यक्रम को जांगड़े जी ने संबोधित करते हुए जायसवाल परिवार का आभार प्रकट किया और सभी की मनोकामना पूर्ति के लिए भगवान राधा कृष्ण से प्रार्थना करते हुए उपस्थित श्रोता समाज से आशीर्वाद ली । कथा वाचिका पूजा किशोरी ने अपनी आरती में भक्तों को भगवान की भक्ति में नचाया और भक्तों ने इस पल का आनन्द उठाए ।
