Saraipali News :- सरायपाली गीता भवन में छत्तीसगढ़ गांडा समाज के नुवाखाई मिलन समारोह का हुआ आयोजन – Samachar Meri Pehchan

राजुकीर्ति चौहान / सरायपाली :- इस कार्यक्रम में आसपास के जिला क्षेत्रों से काफी संख्या में सामाजिक लोग हुए शामिल कार्यक्रम का शुभारंभ जयस्तंभ चौक से कार्यक्रम स्थल तक रैली के रूप में किया गया जहां कार्यक्रम के सभी अतिथियों काभव्य स्वागत किया गया जिसके बाद इष्ट देवता श्री शंकर भगवान के शैल चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्ज्वलित कर मुख्य आथिति विधायक श्रीमती चातुरी नंद , प्रांत अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक रामलाल चौहान व प्रदेश महासचिव एवं पूर्व अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य पुनीत राम चौहान एवं उनके पी.ए. भुवनेश्वर चौहान (गुरुजी) एवं समाज के वरिष्ठ पदाधिकारीयो द्वारा किया गया

भूतपूर्व विधायक की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित-

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भूतपूर्व विधायक व प्रदेश गांडा समाज के अध्यक्ष रामलाल चौहान ने संबोधित करते हुवे कहा कि यह एक खुशी का व आपसी भाईचारे का कार्यक्रम है । इस तरह के कार्यक्रमो से आपसी मेल मुलाकात व परिचय बढ़ता है । इस तरह का कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाना चाहिए । हम सब सनातन धर्म को मानने वाले लोग है हमे धर्म के प्रति आस्था व विश्वास बनाये रखते हुवे समय के साथ चलना होगा व समाज को शिक्षित करना होगा ।

विधायक चातुरी नंद के कथन –

मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक चातुरी नंद ने समाज को संबोधित करते हुवे कहा कि आप सभी के साथ व आशीर्वाद से आज आपकी बेटी विधायक बनी है । समाज व कज़हेतर के सर्वांगीण विकास के लिए सड़क से सदन तक कि लड़ाई लड़ रही हूं व लड़ती रहूंगी । समाज मे एकता व सक्रियता के लिए इस तरह के मिलन समारोह का आयोजन होते रहना चाहिए

कार्यक्रम को पुनितराम चौहान ( प्रदेश सचिव ) , सुनील चौहान जी विधुत विभाग ( भिलाई) चंपकलाल चौहान ( जिला अध्यक्ष ) , पुष्पलता चौहान , व श्रीमती राखी चौहान ( पार्षद ) द्वारा अपने संयुक्त उद्बिधान ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से सामाजिक संस्कृति , परम्परा व संस्कारो की जानकारी आपस मे मिलती है । इसका सीधा प्रभाव आने वाली पीढ़ी पर पड़ता है , कोई भी समाज जब तक शिक्षित नही होगा वह विकास नही कर सकता । हमे समाज को व स्वयं को शिक्षा पर भरपूर प्रयास करना चाहिए । वही समाज मे व्याप्त सामाजिक बुराइयों को यदि हम समाप्त नही करेंगे तो हमारी शिक्षा भी अधूरी मानी जायेगी । सामाजिक उत्थान के लिए शिक्षा आवश्यक है ।

Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Misses Section

error: Content is protected !!
Skip to content