गोपी अजय/कसडोल – बैगडाहरी गाँव मे रोड मे एक अजगर सांप ( पाइथन ) देखा गया जैसे की अधिकांश लोगो को यह ज्ञात होगा की पायथन एक विलुप्त होती प्रजाति की सांप है जिसके संरक्षण अति आवश्यक है जिसको ग्रामीण जानकारी के अभाव के कारण मारने वाले थे क्योंकि गाँव वाले सांप और ख़तरनाक जंगली जानवरो से डरते है और आय दिन सांप के काटने से होने वाली घटनांए देखि जाती है , जिसके डर मे गाँव वाले उसे मारने वाले थे परन्तु उसी समय बीएमओ (BMO) कसडोल ए.एस. चौहान गुजर रहे थे जिनकी नजर उन पर पड़ी वे फौरन उतरे और ग्रामीणों से सांप को बचाने के लिए भीड़ पर कण्ट्रोल किये तत्पश्चात BMO अपने स्टाफ सुरेंद्र टंडन को सांप के रेस्क्यू के लिए बुलाये और सुरेंद्र टंडन,सेवक राम खूंटे (CSBE) एवं उनके 11 वर्षीय पुत्र भविस्य खूंटे मौके मे जाकर पायथन को सफलता पूर्वक रेस्क्यू कर अपने निवास स्थान ले आये एवं फारेस्ट विभाग को इसकी जानकारी दिए
इसके पूर्व भी 2018 मे सुरेंद्र टंडन द्वारा यह साहसी काम किया गया है इस समय SDO फारेस्ट श्री यु. एस. ठाकुर कसडोल और BMO ए एस चौहान कसडोल के द्वारा कसडोल के ब्लॉक कॉलोनी से एक बहुत बड़े अजगर का कुवे से रेस्क्यू किया गया था जिसमे sdo जी फोन के माध्यम से मार्गदर्शन कर रहे थे और करीबन रात 9 बजे फारेस्ट वाले पहुंच उसे सुरक्षित जंगल मे ले गए ।
यहां अधिकतर देखा गया है की बहुत कम ही लोग होते है जो जानवरो के प्रति प्रेम और जागरूकता रखते है यदि bmo और उनके स्टाफ सुरेंद्र टंडन एवं अन्य इसको लेकर जागरूक नहीं होते साथ ही साथ हेल्पिंग नेचर के न होते तो विलुप्त होने वाले प्रजाति मे विलुप्त होने की ओर एक कदम और बढ़ चुके होते । BMO ए एस चौहान सुरेंद्र टंडन एवं साथी द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया है और इस प्रकार के प्रकृति वाले लोग बहुत ही कम होते है ।