सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत परसदा बड़े में अलेक पटेल के द्वारा प्रतिबंध के बाद भी धड़ल्ले से हो रहा लाल ईंट का निर्माण
अलेक पटेल भट्ठा संचालक व मालिक

संतोष साहू का खास खबर

सारंगढ़ बिलाईगढ जिले के ग्राम पंचायत परसदा बड़े में ईंट भट्ठों का अवैध धंधा तेजी से चल रहा है। खनिज विभाग से बिना अनुमति लिए, नियम कानून को ताक में रखकर सरकारी व निजी जमीन में अवैध तरीके से बेरोकटोक ईंट बनाने का धंधा चल रहा है।इस कारोबार से शासन को लाखों रुपए की रायल्टी का चूना तो लग रहा है, साथ ही आबोहवा प्रदूषित होने की वजह से लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा। इस अवैध ईंट व्यवसाय से जंगल, जमीन, जल का अस्तित्व भी खतरे में पड़ गया है। इसके बावजूद खनिज विभाग के अफसर चुप्पी साधकर बैठे हुए हैं।।सारंगढ़ बिलाईगढ़ मार्ग, समेत परसदा बड़े क्षेत्र में खेत और तालाब से लगी जमीन पर ईंट बनाने का काम चल रहा है।

इससे लाखों रुपए की रायल्टी की चोरी भी हो रही है।
इसके बावजूद खनिज विभाग के अफसर चुप्पी साधकर बैठे हुए हैं। लाखों कमाने के लालच में अवैध रूप से ईंट भट्ठा लगाने वाले खनिज विभाग को चूना लगा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार ईंट भट्ठे की आड़ में ये लोग जंगल क्षेत्रों में पेड़ों की अवैध रूप से कटाई भी करा रहे हैं और इन्हीं लकड़ियों से ईंट पका रहे हैं।ऐसी जगहों पर ईंट भट्ठा संचालन की अनुमति मिलने से प्रशासन की कार्यशैली पर भी प्रश्न चिन्ह लग रहा है। वस्तु स्थिति जानने खनिज विभाग के अफसर को कई बार फोन किया गया, पर उन्होंने काल रिसीव कर कोई जवाब नहीं दिया।भट्ठों में ईंटों को पकाने के लिए काट रहे पेड़ बड़े-बड़े भट्ठों में ईंटों को पकाने के लिए पेड़ों की कटाई कर उनकी लकड़ी का उपयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है।

ईंट भट्ठे वाले हरियाली का विनाश करने के साथ ही आबोहवा को भी प्रदूषित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रखी है। सारंगढ़ बिलाईगढ़ कलेक्टर का कहना है कि खनिज विभाग के अधिकारियों को निर्देश देकर ईंट भट्ठों की जांच करने कहा जाएगा। नियम विरुद्ध ईंट भट्ठे जिलें में संचालित हो रहे होंगे, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सबसे ज्यादा ईंट भट्ठे सारंगढ़ ब्लाक में
जिले में सबसे ज्यादा अवैध ईंट भट्ठों का कारोबार ग्रामीण क्षेत्र परसदा बड़े के सारंगढ़ ब्लॉक में हो रहा है। एक अनुमान के अनुसार इस क्षेत्र में लगभग 300 से अधिक ईंट भट्ठे हैं। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले से12किमी दूर परसदा बड़े , पहंदा, तेंदुभाठा, सारंगढ़ ब्लॉक क्षेत्र में 8से अधिक अवैध ईंट भट्ठे संचालित हो रहे हैं। इस क्षेत्र के समाचार मेरी पहचान की टीम द्वारा इनकी प्रशासन से इसकी शिकायत करने की तैयारी कर रहे है

Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Skip to content