संतोष साहू रायगढ़ :- छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र से एक मामला सामने आया है जहां मछली पकड़ते समय अपने ही जाल में फंसकर एक मछुआरे की पानी में डूबकर मौत हो गई दरअसल नरईटिकरा जेलपारा निवासी प्राण यादव उम्र लगभग 47 वर्ष मछली पकड़कर अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण करता था वह 4 अक्टूबर की दोपहर दो मछुआरों के साथ मछली पकड़ने अमदरहा चेकडैम गए थे इसी बीच डैम में उतरकर खुद के हाथ और कमर में मछली पकड़ने वाली जाल को बांध लिया था वहीं जब जाल पानी में फेंका तो वह खुद जाल में फंसकर डूबकर बह गया

बिलासपुर से पहुंची SDRF की टीम ने किया रेस्क्यू
आपको बता दें कि मछुआरों और ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने डैम में उस व्यक्ति की खोजबीन शुरू की परंतु वह नहीं मिला वहीं अगले दिन रायगढ़ से DDRF (डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स) की टीम आमदरहा पहुंचकर सुबह से लेकर शाम तक उसकी तलाश की गई लेकिन कुछ भी पता नहीं चला जिसके बाद बिलासपुर से SDRF की टीम को बुलाया गया जहां आज दो दिन के बाद खोजबीन के दौरान घटना स्थल से करीब 1 किमी दूर खुद के जाल में फंसा हुआ शव नदी किनारे मिला

पुलिस ने बताया कि जाल में फंसने से मछुवारे की मौत हुई –
इस मामले में धरमजयगढ़ थाना प्रभारी कमला पुशाम ने बताया कि मृतक व्यक्ति की दो बेटी है आसपास के इलाकों में मछली पकड़ने के लिए हर दिन वह जाया करता था इसी से वह घर का पालन पोषण करता था लेकिन हाथ और कमर में जाल को बांधने के कारण वह जाल से निकल नहीं सका जिस कारण उसकी मौत हो गई फिल्हाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है
