सारंगढ़ बिलाईगढ़:- जनपद पंचायत सारंगढ़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत परसदा बड़े के रोजगार सहायक पुस्पा नेताम की करतूतें ऑनलाईन दिखाई दे रही हैं। फिर भी प्रशासन ऐसे भ्रष्ट लोगों पर कार्यवाही करने के बजाय उन पर मेहरबानी बनाये रखी है। विभागीय अधिकारी की चुप्पी से भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल सकता है ग्रामीणों के मन में प्रशासन के प्रति मानसिकता बदलते जा रही है क्यों कि प्रमाणित दस्तावेज सहित शिकायत करने के बाद रोजगार सहायक पुस्पा नेताम के विरूद्ध कार्यवाही क्यों नहीं हो रही है यह प्रश्नचिह्न बन रहा सारंगढ़ बिलाईगढ़:- केंद्र सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना इस योजना में जमकर धांधली चल रही है और जिम्मेदार खामोश हैं क्या?हम बात कर है परसदा बड़े में रोजगार गारंटी में कराए जा रहे मेड बंधान काम का काम कराया गया जिसमे रोजगार सहायक द्वारा सेंध मारने का काम जोरों पर है जो व्यक्ति काम पर तो छोड़िए गांव में ही मौजूद नहीं है ऐसे व्यक्ति के नाम पर मास्टरोल जारी कर पैसे भेजने का काम बरकरार है ऐसा हम नहीं कहते मिले दस्तावेज बताते है कि मीना,गणेश राम,जो की जम्मू कश्मीर काम करने गए है उनके खाते में जा रही हैं मजदूरी भुक्तान जब ये लोग जम्मू कश्मीर गए हुए फिर इनके नाम पर मजदूरी भुक्तान कैसे करा दिए
पहले भी कलेक्टर से की जा चुकी हैं शिकायत
प्रति, कलेक्टर महोदय रायगढ़ छत्तीसगढ़ विषय रोजगार सहायक परसदा (बड़े) रोजगार सहायक को बर्खास्त करने
बाबत महोदय, उक्त विषय अंतर्गत लेख है की ग्राम पंचायत परसदा बड़े तह सारंगढ़ जिला रायगढ़ के रोजगार
सहायक पुष्पा द्वारा अपने कर्तव्यों का पालन न करते हुए अपने पद का दुरूपयोग कर रही है 20 साल से परसदा
बड़े में टिकी हुई जिसके वजह से इसके हौसले बुलंद है इनके द्वारा हमारे गाँव मे हो रहे डबरी निर्माण जो कि डब
निर्माण कार्य (फार्म पांड) मोंगरा / श्री लाल परसदा बड़े के जमीन पर हो रही थी जिसमे इनके द्वारा गाँव से अन्यत्र
प्रवास करने वाले प्रवासी मजदूरी जोकि साल भर से जम्मू एवं कश्मीर राज्य में कार्य करने गए है जिनके नाम पर
डबरी निर्माण पर हजारी चढ़ाया गया है जबकि वे गाँव में नहीं है इनका नाम सोना राम सिदार, संतोषी सिदार, सीमा
सिदार और अन्य भी है जिनके नाम पर फर्जी हजारी लगाया गया और राशि आहरण किया गया है। अतः आपसे
निवेदन है की उक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए रोजगार सहायक ग्राम पंचायत परसदा बड़े को अन्यत्र ट्रांसफर करें
या बर्खास्त कर नये रोजगार पदस्त करें ताकि योजना का लाभ सही लोगो को मिल सके और फर्जी कार्य य बिल न
लगाया जाये। इस प्रकार से शिकायत की गई थी
परंतु जांच अधिकारियों द्वारा खाली स्थान ₹₹₹₹₹ करके अपने स्तर तक निपट कर लिया करा लिया गया ऐसा नहीं है या मिलजुल कर ताना पूर्ति की गई हो या त्रुटि वष ₹₹₹जेब में चला गया हो / देखने वाली बात होगी खबर प्रकाशित होने के बाद रोजगार सहायक के उपर कार्यवाही की जाती हैं या अन्य मामले की तरह इस मामले को भी नजर अंदाज किया जाएगा..
कल के अंक में अधिकारियों के नाम के साथ उजागर किया जाएगा पूरी ख़बर? आखिर किनका संरक्षण मिल रहा है या दिया जा रहा है