जिले के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा द्वारा Grand Raas Garba 4 का हुआ पोस्टर विमोचन – Samachar Meri Pehchan

सारंगढ़ में गरबा की धूम: GRAND RAAS GARBA 4 का रंगारंग आयोजन 26 – 27 सितम्बर को

सारंगढ़ – शहरवासियों के लिए एक बार फिर से खुशखबरी! रोशनी, संगीत और उमंग से भरपूर GRAND RAAS GARBA 4 का भव्य आयोजन इस साल 26 और 27 सितम्बर को होने जा रहा है। यह आयोजन सारंगढ़ के इतिहास का सबसे बड़ा गरबा उत्सव माना जा रहा है।

कार्यक्रम का आयोजन “Shiva in “, रायगढ़ रोड, सारंगढ़ में किया जाएगा, जहां दो दिनों तक पारंपरिक गरबा और डांडिया की धुनों पर शहर झूम उठेगा। आयोजन में खास बात यह है कि यह केवल डांस का मंच नहीं होगा, बल्कि परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर त्योहार की खुशी मनाने का एक शानदार अवसर भी होगा।

आयोजकों ने लोगों से अपील की है कि वे पारंपरिक परिधानों में सजधज कर आएं और डांडिया की रौनक में चार चांद लगाएं।

🎉 क्या है खास?

दो दिन तक धमाकेदार लाइव म्यूज़िक और लाइव डीजे

आकर्षक रोशनी और रंग-बिरंगी सजावट

सेल्फी प्वाइंट्स और फूड स्टॉल्स की भरमार

इस साल का यह गरबा उत्सव सारंगढ़ का सबसे यादगार इवेंट बनने वाला है। तो देर किस बात की? अपने परिवार और दोस्तों के साथ तैयार हो जाइए गरबा के रंग में रंगने के लिए!

Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Skip to content