ब्यूरो रिपोर्ट सक्ति :- छत्तीसगढ़ सरकार जहां अनेकों विकास कार्यों का प्रतिबद्ध कराने में लगे हैं वहीं नवीन जिला सक्ती के अंतर्गत मालखरौदा ब्लॉक के ग्राम पंचायत मरघट्टी में गुणवत्ता हीन नाली निर्माण कार्य किया जा रहा हैं ,
जिसमें गांव के अमृतलाल कश्यप के घर से लेकर रामनामी जयस्तम्भ के आगे तक नाली बनाया जा रहा हैं ,वहीं नाली का निर्माण कार्य में 4/1 का मसाला एवं 10 से 12 से.मी.में सरिया लगाया गया हैं ,
वहीं ग्राम पंचायत मरघट्टी में आए दिन विकास कार्य तो होते जरूर हैं लेकिन भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ जाता हैं ,
और जब पत्रकारों ने नाली निर्माण कार्य का निरीक्षण करके ग्राम पंचायत मरघट्टी के सरपंच श्रीमति शशिकला कश्यप के देवर टुकेश्वर कश्यप से नाली निर्माण कार्य के बारे में जानकारी लेना चाहा तो ,जानकारी देना सही नहीं समझा ,अब देखना यह होगा कि खबर प्रकाशित होने के बाद नाली निर्माण कार्य अच्छे से होते हैं या फिर ठंडे बस्ते में चला जाता है क्या जनप्रतिनिधियों को इस विषय में ध्यान देना चाहिए?