Politics News : छत्तीसगढ़ में नाबालिक से गैंगरेप , भाजपा – कांग्रेस में सियासी खेल – समाचार मेरी पहचानsamacharmeripehchan.com

पत्रकार संतोष साहू Politics News छत्तीसगढ़ : राजधानी रायपुर के जयस्तंभ चौक स्थित मल्टीलेवल पार्किंग कॉम्पलेक्स में नाबालिक से गैंगरेप हुआ इसी कॉम्पलेक्स में सिटी SP का दफ्तर भी मौजूद है अब इस पूरे मामले में सियासी बवाल शुरू हो चुका है भाजपा कांग्रेस को खराब लॉ एंड ऑर्डर के लिए जिम्मेदार ठहराकर घेरने की प्रयास कर रही है वहीं शुक्रवार को प्रदेश के डिप्टी CM टीएस सिंहदेव का भी बयान सामने आया इस बड़ी घटना को लेकर क्या है प्रदेश का सियासी माहौल आगे जानिए इस रिपोर्ट में 

छत्तीसगढ़ उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा- ये बड़े दुर्भाग्य की बात है कि ऐसी जगहों पर ये घटना हुई जहां लॉ एंड आर्डर की एजेंसी है लोगों में इतनी हिम्मत और हौसला होना ही नहीं चाहिए इस पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही ही इन घटनाओं का विकल्प है।

उप मुख्यमंत्री ने बीजेपी के आरोपों पर कहा – उनके पास कहने का विषय है इससे इंकार नहीं किया जा सकता लेकिन ऐसी घटनाओं का पूर्वानुमान नहीं लगाया जा सकता किन्तु कड़ा दंड देकर तुरंत कार्यवाही कर के ऐसी घटनाओं पर रोक जरूर लगाई जा सकती हैं।

​​​पूर्व भाजपा मंत्री राजेश मूणत ने ट्वीटर पर लिखा- नवा छत्तीसगढ़ में बेटियां सुरक्षित नहीं ! राजधानी के वीर नारायण सिंह के नाम वाले गौरव स्थल पर कभी चाकूबाजी कभी पुलिस को धमकाने की घटना , हद तो अब है जब शहर के माईक टू माने जाने वाले एडिशनल एस.पी.के ऑफिस के नीचे नाबालिक के साथ सामूहिक दुराचार..!! पता नहीं कहां सोया है प्रशासन ?

पूर्व मंत्री राजेश मूणत का ट्वीट।

भाजपा के पूर्व मंत्री राजेश मूणत का ट्वीट…

भाजपा के बृजमोहन अग्रवाल ने पोस्टर के साथ ट्वीट किया- राजधानी रायपुर के हृदय स्थल जयस्तंभ चौक में एडिशनल एसपी ऑफिस के नाक के नीचे जहाँ लबरा ठगेश सरकार की “प्रभावी कानून व्यवस्था” की होर्डिंग लगाई गयी है वहीं नाबालिक युवती के साथ तीन दुष्कर्मी रेप करते रहे और प्रशासन सोता रहा क्या यही है प्रदेश की कानून व्यवस्था जहां एडिशनल एसपी ऑफिस के पास यह घटना हुई, तो प्रदेश के बच्चियों की सुरक्षा की कल्पना नहीं की जा सकती।

बृजमोहन अग्रवाल ने पोस्टर शेयर किया जिसमें कानून व्यवस्था बेहतर करने दावा है। ये पोस्टर वारदात वाली जगह पर ही लगा है।

बृजमोहन अग्रवाल ने पोस्टर शेयर किया जिसमें कानून व्यवस्था बेहतर करने का दावा किया है ये पोस्टर वारदात वाली जगह पर ही लगा है..

वहीं भाजपा विधायक और प्रदेश प्रवक्ता रंजना साहू ने कहा– नाबालिकों के साथ हो रहे अत्याचारों पर मौन है कांग्रेस और इसके मंत्री, घटनाओं पर पर्दा डालने में माहिर हैं प्रियंका गांधी, वो महिला समृद्धि कार्यक्रम में शामिल होने आई ,क्या उन्हें पता है छत्तीसगढ़ में महिलाओं के हालत कांग्रेस राज्य में क्या है?

अमित जोगी ने दैनिक भास्कर रिपोर्ट कर जिक्र करते हुए कांग्रेस को घेरा।

अमित जोगी भी नहीं रहे कांग्रेस को घेरने में पीछे

जनता कांग्रेस के अमित जोगी ने लिखा– 9 महीने बाद प्रियंका जी छत्तीसगढ़ आयी , कांग्रेस सरकार की उपलब्धि है हर दिन 3 महिलाओं से दुष्कर्म की घटना (दैनिक भास्कर रिपोर्ट) । यानि इन 9 महीनों में 800 से ज्यादा छत्तीसगढ़ की बेटियाँ शिकार हुई है और आज भी भिलाई में जब प्रियंका जी कांग्रेस के ‘महिला सम्मेलन’ में बोल रही थी, उसी वक्त रायपुर में एक नाबालिक लडक़ी गैंगरेप का शिकार हो रही थी और वो भी ASP ऑफिस की पार्किंग में.

जोगी ने आगे तीखे शब्दों में कहा- ‘लड़की हूँ, लड़ सकती हूँ’ वालों की सरकार ने हमारे छत्तीसगढ़ की बहनों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि ‘लड़की हूँ , क्यों छत्तीसगढ़ में रहती हूँ’? ‘महिला सम्मेलन’ करने से पहले अपने मंत्रियों को ‘महिला सम्मान’ करना तो सिखाइये इन्होंने तो “रायपुर को रेपपुर बना दिया है “अपराधियों और बलात्कारियों की संरक्षक सरकार, सरकार नही ‘दलाल’ कहलाती है |

Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Misses Section

error: Content is protected !!
Skip to content