PM Kisan Samman Nidhi: फर्जी किसान बनकर ले ली पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ, जिले के अधिकारियों ने वसूल लिए हजारों रुपये….samacharmeripehchan.com

हेमंत पटेल सारंगढ़ बिलाईगढ़ :- सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के ऐसे कई पंचायत सचिवों द्वारा अपात्र होते हुए भी लिया जा रहा लाभ यह मामला सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के सारंगढ़ तहसील की है जिनकी मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत रायगढ़ छ.ग. को पंचायत सचिव दीनानाथ पटेल को पद से ससपेंड कर नियमानुसार उचित कार्यवाही की शिकायत की जा चुकी है

उक्त विषयान्तर्गत में लेख है कि दीनानाथ पटेल जो कि खोखसीपाली ग्राम पंचायत का रहने वाला है जोकि सारंगढ़ जनपद के सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले मे आता है जिनके द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लोक सेवक होते हुए भी शासन प्रशासन को मिथ्या जनकारी दे कर गलत फायदा उठाया जा रहा है जबकि सम्मान निधि के गाइडलाइन मे स्पस्ट कहा गया है कि जो व्यक्ति चतुर्थ श्रेणी य ग्रुप डी से सम्बंधित पद पर नहीं रहेगा वह व्यक्ति इस योजना का लाभ नहीं ले सकता और पंचायत सचिव जोकि सहायक ग्रेड 3 के अधिकारी की श्रेणी मे आते है जोकि सम्मान निधि का गलत फायदा उठा रहे है। सम्मान निधि के पोर्टल मे जाकर इनका आधार नंबर या इनके मोबाइल नम्बर(9993100770)के जरिये चेक करने से यह स्पस्ट दिख रहा है अतः महोदय आपसे निवेदन है की उक्त सचिव को ससपेंड कर इस मामले में उचित कार्यवाही करें ताकि इनको और इनके जैसे योजनाओं का गलत फायदा उठाने वालो को सबक मिल सके तथा जाँच प्रतिवेदन की कॉपी और जाँच अधिकारी की पूरी जानकारी देने की कृपा करें धन्यवाद

नोट :- अधिकारियों द्वारा त्वरित कार्यवाही कर रिकावरी करवाया गया

Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Misses Section

error: Content is protected !!
Skip to content