नवीन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में रीपा अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला आयोजितsamacharmeripehchan.com

राजेश चौहान/सारंगढ़-बिलाईगढ़:- कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम सिद्दकी की अध्यक्षता में जिले के सभाकक्ष में रीपा अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें रीपा योजना का विस्तृत परिचय और गतिविधियों पर चर्चा की गई। इस दौरान रायगढ़ सीईओ जिला पंचायत श्री अबिनाश मिश्रा भी उपस्थित रहे। कार्यशाला में जिला पंचायत रायगढ़ से जिला राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन टीम और जिला रीपा नोडल द्वारा भी दिशा-निर्देश पर चर्चा किया गया।

गौरतलब है कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी रीपा योजना महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क योजना के अंतर्गत सभी जिलों में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क का निर्माण किया जा रहा है, इसमें ग्रामीण क्षेत्रों के चयनित गौठानों को आजीविका के केन्द्र के रूप में विकसित करने की कवायद जारी है। गौठानों में वर्मीकम्पोस्ट, मुर्गी पालन, बकरी पालन, कृषि उत्पादों और वनोपजों के प्रसंस्करण एवं ग्रामोद्योग संबंधी कार्य किये जाने हैं। इन गतिविधियों के माध्यम से बड़ी संख्या में स्व-सहायता समूह की महिलाओं और ग्रामीण युवाओं को रोजगार और आय के अवसर प्रदान करने की सरकार की मंशा है।
उक्त कार्यशाला में संयुक्त कलेक्टर डॉ.स्निग्धा तिवारी, सारंगढ़ एवं बरमकेला सीईओ, सारंगढ़-बरमकेला-बिलाईगढ़ से रीपा गौठान के समूह सदस्य, उद्यमी, सरपंच, सचिव और संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, संबंधित जनपद के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Skip to content