संतोष साहू/बिलाईगढ़ -छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के आज चौथे स्थापना दिवस पर सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला अध्यक्ष एवम बलौदाबाजार भाठापारा के प्रभारी जिलाध्यक्ष रुपेश श्रीवास के नेतृत्व में ब्लॉक इकाई बिलाईगढ़ द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरसीवा में मरीजों को फल वितरण कर उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना किया गया जिनमें प्रमुख रूप से विकासखंड इकाई के महासचिव प्रहलाद साहू,जिला सचिव देव नारायण यादव,ब्लॉक संयोजक ताराचंद पटेल,दीपक खटकर, हुलेश साहू, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ मुकेश साहू सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
samacharmeripehchan.com रजिस्टर्ड चैनल है यह न्यूज पोर्टल के साथ साथ इलेक्ट्रानिक मीडिया भी है इसमें आपको देश दुनिया की सारी खबरें जैसे ताजा समाचार , भ्रष्टाचार , क्राइम , आंदोलन , मनोरंजन , खेल जगत , नौकरियां , लाइव न्यूज , राष्ट्रीय , अंतर्राष्ट्रीय , किसान , अर्थव्यवस्था एवं अनेकों प्रकार की खबरों का प्रकाशन किया जाता है ऐसे ही ताजा समाचार पाने के लिए समाचार मेरी पहचान न्यूज चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें तथा अपने गांव एवं अपने क्षेत्र में हो रहे समस्या अथवा घटना को हम तक पहुंचाने एवं अपने निजी दुकानों अथवा संस्थानों के प्रचार प्रसार के लिए विज्ञापन लगवाने हेतु हमसे संपर्क जरूर करें
संपर्क – samacharmeripehchan@gmail.com संपादक – संतोष साहू मो.नंबर- 6265478609