पत्रकार संतोष साहू सारंगढ़ बिलाईगढ़ – जिला अन्तर्गत जनपद पंचायत बरमकेला के ग्राम पंचायत बेंगची के सरपंच दुलार साहू ने अपने चहेते को लाभ पहुँचाने के नियत से पत्नी के नाम राशि आहरण कर गबन किया था इसलिए एसडीएम सारंगढ़ ने सरपंच दुलार साहू को दोषी करार देते हुए 14 दिसंबर को पंचायत राज अधिनियम धारा 40 के तहत पद से पृथक कर दिया था तथा सीईओ जनपद पंचायत बरमकेला को सौंप दिया गया था,जिससे सीईओ जनपद पंचायत बरमकेला के द्वारा स्थानापन्न सरपंच चुन कर कार्यालय मे प्रेषित करने को नोटिस जारी किया था इसलिए आज ग्राम पंचायत कार्यालय बेंगची मे स्थानापन्न सरपंच चुनने कि प्रक्रिया शुरू हुआ जिसमें नीता विवेक पटेल को सर्व सम्मति से ग्राम पंचायत बेंगची के सरपंच पद पर मनोनीत किया गया, जिससे पूरे ग्राम पंचायत में ख़ुशी का माहौल बना हुआ है इस मौके पर सभी पंचगण एवं सभी गणमान्य नागरीकगण उपस्तिथ रहे।
samacharmeripehchan.com रजिस्टर्ड चैनल है यह न्यूज पोर्टल के साथ साथ इलेक्ट्रानिक मीडिया भी है इसमें आपको देश दुनिया की सारी खबरें जैसे ताजा समाचार , भ्रष्टाचार , क्राइम , आंदोलन , मनोरंजन , खेल जगत , नौकरियां , लाइव न्यूज , राष्ट्रीय , अंतर्राष्ट्रीय , किसान , अर्थव्यवस्था एवं अनेकों प्रकार की खबरों का प्रकाशन किया जाता है ऐसे ही ताजा समाचार पाने के लिए समाचार मेरी पहचान न्यूज चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें तथा अपने गांव एवं अपने क्षेत्र में हो रहे समस्या अथवा घटना को हम तक पहुंचाने एवं अपने निजी दुकानों अथवा संस्थानों के प्रचार प्रसार के लिए विज्ञापन लगवाने हेतु हमसे संपर्क जरूर करें
संपर्क – samacharmeripehchan@gmail.com संपादक – संतोष साहू मो.नंबर- 6265478609