संतोष साहू;/ सारंगढ़:- कोसीर अंचल में कार्तिक मास के प्रारंभ होते ही जगह जगह अखंड नवधा रामायण श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन पूरे उत्साह के साथ किया जा रहा है जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो चला है इस बीच लगातार क्षेत्रीय विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में शामिल होकर लोगों से संवाद कर उनका हालचाल जान रही है इसी कड़ी में ग्राम सिलादेई व ग्राम मुड़पार बड़े में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े अपनी पूरी टीम के साथ शामिल हुई व्यासपीठ को नमन कर आशीर्वाद ली और कथा रसपान कर पुण्य के भागी बनी
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आयोजक परिवार व ग्रामवासियों ने आत्मिय स्वागत किये जो सदैव अविस्मरणीय रहेगी मैं भगवान राधा कृष्ण से प्रार्थना करती हूं कि आप सभी की मनोकामना पूरी हो आप सबके बीच मुझे आने और बोलने का सौभाग्य प्राप्त हुई है यह भगवान राधा कृष्ण की ही देन है आप सब की आशीर्वाद मुझे हमेशा मिलती रहे यही कामना करती हूं आप सब का ह्रदय से आभार प्रकट करती हूँ साथ में विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े रेशम साहू,कन्हैया साहू,कीरित राम साहू,धनी राम साहू, अशोक पटेल,गजानंद साहू,शिव टण्डन,राजेश भारद्वाज, श्याम पटेल,गुलशन लहरे,कैलाश निराला,लकेश्वर साहू,याद राम साहू एवम स्थानीय जनप्रतिनिधिगण,गणमान्य व ग्रामवासी उपस्थित रहे।