ब्यूरो रिपोर्ट सारंगढ़ बिलाईगढ़ :- जिले के राईस मिलर्स की एक बैठक संध्या जिला कलेक्टर राहुल वैंकेट के कार्यालय में संपन्न हुआ । पूर्व में हुए बैठक के आधार पर कलेक्टर साहब ने राईस मिलर्स से जानकारी चाही थी कि – राइस मिलर्सों की केपीसीटी क्या है ? बैंक गारंटी कितनी है ? कितने हजार टन धान का मिलिंग कर सकते हैं ? सत्र् 2022 – 23 में राइस मिलर्स अपने मिलो में कितनी मात्रा में धान का प्रोसेसिंग कर सकते हैं ।उन सबका मय दस्तावेज के साथ राईस मिल एसोसिएशन के प्रदेश पदाधिकारी संजय अग्रवाल संतोषी राइस मिल, विवेक अग्रवाल अग्रसेन राईस मिल , अग्रोहा राईस मिल और अग्रवाल राईस मिल , हुकुमचंद अग्रवाल बरमकेला से , राम अग्रवाल , राजू केसरवानी समलेश्वरी राईस मिल के साथ ही साथ सरसींवा, भटगांव एवं अन्य स्थानों से राइस मिलर्स इस बैठक में उपस्थित रहे और उन्होंने 2021 में हुए मिंलिंग की जानकारी , उठाए गए धान की जानकारी , बैंक गारंटी का दस्तावेज, सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में राइस मिलर्स की संख्या एवं अन्य जानकारी दस्तावेज के साथ प्रस्तुत किए