वनांचल ग्राम पठारी पाली में आयोजित श्रीमद् भागवत में शामिल हुई विधायक उतरी जांगड़ेSAMACHAR MERI PEHCHAN sarangarh news

ब्यूरो रिपोर्ट/सारंगढ़ बिलाईगढ़:- वनांचल ग्राम पठारी पाली में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े शामिल हुई उल्लेखनीय हो कि सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में लगातार अखंड नवधा रामायण श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें क्षेत्रीय विधायक पहुंच कर लोगों से जनसंपर्क में जुटी हुई है इसी कड़ी में ग्राम पठारीपाली में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में विधायक शामिल हुई व व्यासपीठ से आशीर्वाद लेकर समस्त क्षेत्रवासियों की सुख,समृद्धि के लिए कामना की और उपस्थित भक्तजन को सम्बोधित कर आभार प्रकट करते हुए कहां की भगवान राधा कृष्ण के इस मंगलमयी कार्यक्रम के माध्यम से मुझे आप लोगों के बीच उपस्थित होने सौभाग्य प्राप्त हुई है इस अवसर पर आप सब ने आत्मीय स्वागत किया जिसके लिए मैं सदैव आभारी रहूंगी चूंकि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और आप सब ने मुझे 52000 वोट से विधायक चुने हैं जिसके बदौलत मैंने सारंगढ़ जिला निर्माण की मांग को सभी मंचों में रखी और प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री ने हम सबको जिले की सौगात दिए हैं

SAMACHAR MERI PEHCHAN
SAMACHAR MERI PEHCHAN

आप सबको 15 साल से भाजपा सरकार ने छत्तीसगढ़ में राज किया सारंगढ़ में विधायक चुनकर दो जिला दूंगा की घोषणा रमन सिंह ने किए लेकिन उन्होंने कभी वादा को पूरा नहीं किया एवं किसानों को बोनस के नाम पर हमेशा ठगा है आज प्रदेश में कांग्रेस की सरकार सभी वर्ग के लिए कार्य कर रही है और छत्तीसगढ़ में च हु मुखी विकास हो रहे हैं मैं आप सबके सुख दुख में हमेशा साथ खड़ी रहती हूं लेकिन हमारे सारंगढ़ के कुछ नेता ऐसे हैं जो मौकापरस्त होते हैं और चुनाव समय आप सबके बीच में आकर आप लोगों को ठगने का काम करते हैं ऐसे लोगों से आप सबको बचना है और आगामी समय में पुनः मेरे ऊपर आशीर्वाद बनाना है आप सब का धन्यवाद आभार कार्यक्रम गौ सेवा आयोग के सदस्य आदरणीय श्री पुरुषोत्तम साहू , जेल संदर्शक किसान नेता राकेश पटेल ,चन्द्र शेखर साहू सरपँच पठारी पाली,आयोजनकर्ता मिठाई लाल साहू जी,मोहन नेताम जी ,रमाशंकर पटेल जी,आनंद सिंह सिदार एवं गणमान्य व श्रोता समाज बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Misses Section

error: Content is protected !!
Skip to content