पत्रकार संतोष साहू करतला :- राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद रायपुर एवं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कोरबा के निर्देश पर प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को अंग्रेजी सीखने एवं बोलने के लिए 5 दिन से स्पोकन इंग्लिश का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण शासकीय बालक आश्रम शाला रामपुर में 29 जुलाई से 2 अगस्त 2024 तक आयोजित हुआ , यह प्रशिक्षण एससीईआरटी रायपुर से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर सुरेश सिंह टेकाम, राकेश नीलम बडा एवं राकेश राजवाड़े के माध्यम से संपन्न किया गया l प्रशिक्षण डाइट कोरबा प्राचार्य आर एस सराफ के निर्देशानुसार और विकासखंड शिक्षा अधिकारी संदीप पाण्डेय, विकासखंड स्रोत समन्वयक अजय तिवारी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया
प्रशिक्षण के प्रथम दिवस से लेकर पांचवे दिवस तक प्रातः 10:00 बजे से लेकर 5:00 बजे तक प्राथमिक शिक्षकों के अंग्रेजी भाषा क्षमता विकास और स्पोकन इंग्लिश के समस्त गतिविधियों का प्रशिक्षण प्रदान किया गया , सुरेश सिंह टेकाम ने फाइंडिंग योर ट्विंस , ब्लेंड क्रिएचर, फ्लुएंसी इन स्पीकिंग इंग्लिश, जास ऑफ़ डेथ, प्रेजेंटिंग एडवर्टाइजमेंट , कल्चरल एक्टिविटीज, शेयरिंग रेसिपीज आदि गतिविधियों के माध्यम से अंग्रेजी भाषा सीखने के कौशल की जानकारी प्रदान की ,
अंग्रेजी भाषा को क्रिएटिव तरीके से किस प्रकार सीखें इसके लिए राकेश नीलम बडा ने लिंकर शब्द, डिफरेंट यूजेस आफ हेल्पिंग वर्ब्स,डिफरेंट स्ट्रक्चर्स का स्पोकन इंग्लिश में यूजेस जैसे बिंदुओं पर अपनी प्रस्तुति प्रदान की , सुरेश सिंह टेकाम ने सेल्फ इंट्रोडक्शन ट्रिक, प्रीपोजिशन , WH क्वेश्चन निर्माण के विभिन्न तरीके जैसे महत्वपूर्ण ग्रामेटिकल बिंदुओं पर प्रशिक्षण प्रदान किया , इसके साथ ही गेसिंग गेम , व्हाट’एस एवर स्पीकिंग नॉन स्टॉप , सिचुएशनल कन्वर्सेशन ,स्टोरी ऑफ़ माय लाइफ आदि गतिविधियों के माध्यम से अंग्रेजी प्रशिक्षण प्रदान किया
प्रेजेंटेशन बाय ग्रुप में क्रिएटिविटी तरीके से अंग्रेजी भाषा सीखने के कौशल पर प्रकाश डाला गया , प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य प्राथमिक स्तर के बच्चों में अंग्रेजी बोलने की कौशल को सृजित करना था , इसके अन्तर्गत सभी शिक्षकों को अपने विद्यालय में अंग्रेजी के भय को खत्म करते हुए बच्चों को एक उपयुक्त वातावरण का निर्माण करते हुए उन्हें अंग्रेजी जैसे मुख्य विषय पर फोकस करने के लिए एक वातावरण निर्माण करने के लिए भी कहा गया , प्रशिक्षण में शिक्षकों ने जो सीखा उसे अपने विद्यालय में प्रदान कर विद्यालय का वातावरण निर्माण पर बच्चों को स्पोकन इंग्लिश के तहत अपनी वार्तालाप अंग्रेजी के माध्यम से कर सकेंगे, इसके लिए बच्चों को तैयार करने के लिए भी कहा गया , प्रशिक्षण की एक विशेषता यह थी कि सभी प्रशिक्षणर्थी और मास्टर ट्रेनर्स आपस में अंग्रेजी में ही वार्तालाप और फीडबैक भी प्रस्तुतिकरण कर रहे थे ,
वहीं सभी शिक्षकों को निर्देशित किया गया कि कक्षा में अंग्रेजी विषय पढ़ाते समय अधिकतर अंग्रेजी में ही बोलने का प्रयास किया जाए , इस दौरान विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से शिक्षकों को अंग्रेजी में बातचीत करने के लिए प्रेरित किया गया ,
प्रशिक्षण प्रभारी संकुल शैक्षिक समन्वयक लतीफ खान अंसारी द्वारा प्रशिक्षण में करतला ब्लॉक के 17 संकुल के 109 स्कूल के 109 शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण का व्यवस्था सुचारू रूप से किया गया|