राष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता में रायगढ़ की कथक प्रतिभाओं ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया – Samachar Meri Pehchansamacharmeripehchan.com
पत्रकार संतोष साहू बिलासपुर :- श्री साईं नृत्य निलयम संस्था द्वारा  आयोजित राष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता प्रणवम कार्यक्रम में  रायगढ़ की नृत्य प्रतिभाओं ने बाजी मारी। इस राष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता में  रायगढ़ की रिदम कल्चरल सेंट दक्षिण चक्रधरनगर रायगढ़ की नर्तक प्रतिभाओं ने भाग लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस राष्ट्रीय नृत्य महोत्सव में सेमी क्लासिकल डांस में साझेदारी करते हुए बच्चों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विशेष बात यह है कि ये नन्हे बच्चे अपने प्रथम प्रयास में ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता में यह उपलब्धि हासिल की है।  उनकी इस उपलब्धि पर रिदम कल्चरल सेंटर की संचालिका एवं गुरु जॉली मुखर्जी ने बच्चों को बधाइयां  एवं शुभकामनाएं दी। यह प्रतियोगिता 01 सितंबर 2023 से 05  सितंबर 2023 तक बिलासपुर स्थित ऑडिटोरियम में आयोजित है।

इस राष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता में ओडिशा, महाराष्ट्र , आंध्र प्रदेश , छत्तीसगढ के साथ कूल 08 प्रदेश की नृत्य प्रतिभाओं ने साझेदारी की है

राष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता में रायगढ़ की कथक प्रतिभाओं ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया - Samachar Meri Pehchan


इस राष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता में संस्था की छात्रा कु अश्मि स्वर्णकार , कु दर्शना द्विवेदी , कु श्रेयशी चौहान , कु नंदिनी स्वर्णकार , कु काव्या चौहान , कु आद्विका वर्मा , कु नैंसी पटेल , कु तन्वी देवांगन , के एक ग्रुप एवं कुमारी सानवी ठाकुर , कुमारी अनुप्रिया जयसवाल , कुमारी आव्या पटेल कुमारी सताक्षी गुप्ता , कुमारी निहारिका साहू , कुमारी कृति चंद्रा कुमारी गीतिका मेहर , कुमारी आद्या यादव , कुमारी श्रेया मिश्रा ने भी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर द्वितीय स्थान प्राप्त कर दर्शकों की वाहवाही लूटी।
बच्चों की उपलब्धि पर रिदम कल्चरल सेंटर की फाउंडर मेंबर्स श्रीमती सुप्ती मुखर्जी एवं नृत्य गुरु शिप्रा चटर्जी ने भी बच्चों को बधाई एवं आशीर्वाद दिया। बच्चों ने इस उपलब्धि का श्रेय नृत्य निदेशक श्री जितेंद्र देवांगन , नृत्य शिक्षिका सुश्री जेनिफर जोसेफ, गायन गुरु श्री देव चौहान , तबला गुरु श्री देवेंद्र उपाध्याय को दिया।

Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Skip to content