Balod Sarpanch Death:- छत्तीसगढ़ में पोस्टमैन ने सरपंच को 22 बार धारदार हसियां से गले को रेत रेतकर हत्या करके शव के पास सोता रहा – Samachar Meri Pehchan

ब्यूरो रिपोर्ट बालोद :- छत्तीसगढ़ के बालोद में एक पोस्टमैन द्वारा अपने ही सरपंच दोस्त की धारदार हथियार से हत्या कर दिया आरोपी ने अपने बेडरूम में ही सरपंच पर हंसिए से करीब 22 वार किए और उसका गला रेत रेतकर हत्या करके शव के पास ही सो गया मामला डौंडी लोहारा थाने के संजारी चौकी क्षेत्र का है

आपको यही पर ही बता देना चाहते हैं कि पुलिस ने आरोपी पोस्टमैन को हिरासत में ले लिया है उससे पूछताछ की जा रही है वहीं शव को भी पोस्टमॉर्टम के लिए भी भेज दिया गया है बताया जा रहा है कि सरपंच भाजपा का स्थानीय नेता था हालांकि अभी तक हत्या का कारण सामने नहीं आ सका है

सरपंच और पोस्टमैन के साथ थी गहरी दोस्ती

जानकारी के मुताबिक, विक्रम खेरथा ग्राम पंचायत निवासी रामजी प्रजापति पोस्टमैन है , उसकी गांव के ही सरपंच विक्रम सिन्हा से गहरी दोस्ती थी , दोनों साथ-साथ घूमते और खाते-पीते थे पूछताछ में बताया जा रहा है कि रविवार रात भी रामजी प्रजापति के घर सरपंच विक्रम पहुंचा था।

SMP :- आरोपी ने अपने ही सरपंच दोस्त की कर दी हत्या

देर रात तक चली दोनों की शराब पार्टी

सरपंच और पोस्टमैन दोनों ने साथ बैठकर शराब पिया और खाना खाया फिर देर रात करीब 2-3 बजे रामजी की पत्नी चीखते हुए बाहर निकली शोर सुनकर गांव वाले भी एकत्र हो गए हत्या का पता चलते ही उन्होंने रामजी को उसके ही घर में बंद कर दिया, सुबह सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

सरपंच के शव के पास सोते हुए मिला आरोपी

पुलिस टीम द्वारा दरवाजा खोला तो सरपंच के शव के पास ही रामजी प्रजापति सोते हुए मिला , वहीं उनके बेड और उसके आस-पास खून का भंडार था सरपंच का खून से लथपथ शव भी था रामजी ने पुलिस को बताया कि उसने सरपंच विक्रम सिन्हा को मार डाला है परंतु पुलीस द्वारा हत्या का कारण पूछने पर नहीं बताया

पुलिस ने पोस्टमैन को हिरासत में लेकर थाने ले गई वहीं क्राइम सीन को सील कर दिया गया है स्थानीय लोगों ने बताया कि, विक्रम सिन्हा ने पहली बार में ही पंचायत चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी उसका कार्यकाल समाप्त होने वाला था।

SMP – गांव में पड़ा हुआ है शोक का मातम

ग्रामीणों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की

भाजपा नेता हरीश कटझरे ने बताया कि रात 3 बजे घटना की जानकारी हुई, जिसके बाद मैं वहां पहुंचा था, बताया गया कि घर में खून ही खून मिला है गांव के प्रथम नागरिक की जघन्य हत्या से शोक व्याप्त है, ग्रामीण आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।

संजारी चौकी प्रभारी का कथन –

मामले में संजारी चौकी प्रभारी अरविंद साहू ने बताया कि जघन्य मर्डर हुआ है पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है , फोरेंसिक जांच के बाद लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा , पुलिस ने दोस्त रामजी को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी कर दी है।

Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Misses Section

error: Content is protected !!
Skip to content