पत्रकार संतोष साहू Health News : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिला अस्पताल में बुधवार को महिला ने एक साथ 3 बच्चों को जन्म दिया है आपको बता दें इसमें से एक लड़की तो 2 लड़के का जन्म हुआ है वहीं दंपती के घर शादी के 2 साल बाद खुशखबरी आई है तीनों बच्चे स्वस्थ और डॉक्टर की निगरानी में रखे गए हैं.
जिला अस्पताल की डॉक्टर भी हुए हैरान
वहीं जिला अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ करुणा रूपरेला ने बताया कि कोसमंदा (भाटापारा) में रहने वाले दुर्गेश साहू ने अपनी गर्भवती पत्नी सोनी साहू को प्रसव के दौरान भर्ती कराया था जहां बुधवार दोपहर करीब 1 बजे सिजेरियन से महिला ने 3 बच्चों को जन्म दिया , इनमें एक लड़की और 2 लड़के हैं , डिलीवरी कराने वाली टीम में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ करुणा रूपरेला, ओटी इंचार्ज डॉ आयशा बेगम, डॉ ईशान दुबे, डॉ रोशन देवांगन शामिल रहे थे इन्होंने बताया कि ट्रिपलेट्स यानि तीन बच्चे की डिलीवरी करवाने का उन्हें पहली बार मौका मिला उन्होंने आगे कहा कि बच्चों का वजन थोड़ा कम है, लेकिन सभी बच्चे बिल्कुल स्वस्थ हैं और उन्हें निगरानी में रखा गया है, वहीं जन्म देने वाली मां की हालत भी ठीक है.
माता पिता ने ईश्वर और डॉक्टरों को किया आभार
जिला अस्पताल में डिलीवरी कराने गई मां सोनी और पिता दुर्गेश ने भगवान और डॉक्टरों की टीम का आभार जताया है उन्होंने आगे कहा कि भगवान ने मुझे 3 बच्चों को देकर मेरी झोली खुशियों से भर दी है , हमारा परिवार 2 बेटों और एक बेटी से पूरा हो गया है उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि उन्हें एक से ज्यादा बच्चे होने वाले हैं , जिला अस्पताल के प्रमुख डॉ राजेश अवस्थी ने कहा कि संभवतः ये जिले का पहला मामला है जहां महिला ने एक साथ 3 स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया है