स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ ब्लॉक सारंगढ़ ने नवीन पदाधिकारियों से की मुलाकात

न्यूज रिपोर्टर शिवलाल खुंटे सारंगढ़ :- स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ ब्लॉक सारंगढ के सभी पदाधिकारियों एवम सक्रिय सदस्यों द्वारा नवीन जिला सारंगढ-बिलाईगढ़ के नवीन कलेक्टर एवम जिला दंड अधिकारी आदरणीय श्री डी राहुल वेंकट (IAS),पुलिस अधीक्षक आदरणीय श्री राजेश कुकरेजा (IPS) से सौजन्य भेंट पुष्पगुच्छ से किया गया। कलेक्टर महोदय ने सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों से कहा कि पूरे जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था को मेरे व्यक्तिगत रुचि में ध्यान दूंगा,मैं स्वास्थ्य विभाग में कार्य कर चुका हूँ।आप लोगो को कोई भी परेशानी होगी तो मुझे अवगत कराएं।प्रत्येक स्वास्थ्य संस्था में किसी भी प्रकार की समस्या है होगी तो मेरे दौरा कार्यक्रम में इसे गंभीरता से लिया जावेगा। श्री कुकरेजा ने सभी कर्मचारियों से परिचय लेकर स्वास्थ्य सुविधाओं में गुणवत्ता एवम उपलब्ध दवाओं की जानकारी लिए।अगर कोई भी परेशानी हो तो मुझे अवगत कराएं।

इसी कड़ी में खंड चिकित्सा अधिकारी आदरणीय डॉ आर एल सिदार से सौजन्य भेंट किया जाकर उनसे नवीन जिला बनने एवम संघ के गतिविधियों से अवगत कराया गया जिसमें स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ सारंगढ के ब्लॉक अध्यक्ष श्री लहाराम रत्नाकर, महिला अध्यक्ष श्रीमती एच दुबे, ब्लॉक उपाध्यक्ष श्री गिरजानंद निराला,ब्लॉक प्रवक्ता श्री आर के मैत्री,ब्लॉक कोषाध्यक्ष श्री विकास चौहान, श्री जगमोहन केरकेट्टा,पूर्व जिला कार्यकारिणी,ब्लॉक प्रचार प्रसार श्री कौशलेश जांगड़े,श्रीमती नीता तिवारी पूर्व महिला प्रकोष्ठ,श्रीमती डी तिवारी, श्रीमती सीता ईजारदार,श्री भागवत जांगड़े, श्री आर एस खुराना,श्रीमती हेमलता पटेल, श्रीमती रमा पटेल,श्रीमती ललिता जांगड़े,श्री हरिलाल जांगड़े,श्री आर एस साहू,पूर्व कोषाध्यक्ष,आदि सभी RHO(MF) MPS,LHV की भूमिका सराहनीय रहा।

Admin

4 thoughts on “स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ ब्लॉक सारंगढ़ ने नवीन पदाधिकारियों से की मुलाकात”
  1. I was curious if you ever thought of changing the structure of your website? Its very well written; I love what youve got to say. But maybe you could a little more in the way of content so people could connect with it better. Youve got an awful lot of text for only having one or two images. Maybe you could space it out better?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Misses Section

error: Content is protected !!
Skip to content