पत्रकार संतोष साहू Government jobs Forest Guard & Wildlife Guard : UP में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सरकारी नौकरी फॉरेस्ट गार्ड और वाइल्ड लाइफ गार्ड पद के लिए होने वाली मुख्य परीक्षा के लिए नोटिस रिलीज कर दिया है. वे व्यक्ति जो प्री परीक्षा मतलब पहला चरण पास कर चुके हों, इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें यूपीएसएसएससी की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – upsssc.gov.in. यहां से आवेदन भी कर सकते हैं और नोटिस भी चेक कर सकते हैं.
अंतिम तारीख भी निर्धारित किया गया है
ये जान लेवें कि उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन कमीशन की फॉरेस्ट गार्ड और वाइल्डलाइफ गार्ड मुख्य परीक्षा 2023 के लिए आवेदन अभी शुरू नहीं हुए हैं. अभी सिर्फ नोटिस ही रिलीज किया गया है. Application link 20 सितंबर 2023 के दिन खुलेगा इसके बाद ही फॉर्म भर सकते हैं.
आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 अक्टूबर 2023 है और फीस भरने की लास्ट डेट 17 अक्टूबर 2023 है. अंतिम तारीख का खास ध्यान रखें और समय सीमा के अंदर ही मेन्स के लिए अप्लाई कर दें.
शुल्क कितना लग सकता है, होगी इतने पद पर भर्ती
UPSSSC की इस requirment के माध्यम से कुल 709 पद पर कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी. आवेदन से संबंधित अन्य जरूरी जानकारियां जैसे पात्रता, प्रक्रिया और अधिक जानकारी के लिए upsssc.gov.in में देख सकते हैं.इन पद पर आवेदन करने के लिए सरकारी नियम के तहत कैंडिडेट्स को 25 रुपये शुल्क देना होगा. जिन कैंडिडेट्स का सेलेक्शन मेन्स के लिए हुआ है केवल उन्हें ही ये फीस भरनी है. यह नियम सभी पर समान रूप से लागू होता है.
पहला चरण यानी pre परीक्षा हो चुकी है अब मेन्स की बारी है जिसके लिए नोटिस रिलीज किया गया है. तत्पश्चात इंटरव्यू आयोजित होंगे. सभी चरण सफलतापूर्वक पूरे करने वाले व्यक्तियों का सेलेक्शन ही फाइनल माना जायेगा