सारंगढ़ विधानसभा में फर्जी एग्जिट पोल जारी फर्जी सर्वे से बचें :- उत्तरी जांगड़ेsamacharmeripehchan.com

फर्जी एग्जिट पोल के सहारे सारंगढ़ विधानसभा में कांग्रेस पार्टी का अगला विधायक कौन? फर्जी सर्वे जारी – उत्तरी जांगड़े

संतोष साहू सारंगढ़ :- विधानसभा चुनाव के मद्देनजर देश की प्रमुख पार्टियां अपनी चुनावी तैयारीयों में जुट चुकी है और लगातार बूथ स्तर में कार्य जारी है। चुनाव को महज 100 दिन से कम दिन शेष हैं लेकिन सारंगढ़ विधानसभा में चुनावी पारा सर चढ़कर बोल रही है । एक तरफ कांग्रेस प्रदेश सरकार की उपलब्धियों विकास कार्यों एवं सारंगढ़ जिला निर्माण सहित विभिन्न सौगातो को लेकर चुनावी मैदान में उतर चुकी है ।भाजपा पार्टी एवं विधायक के विरोधी सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े की बढ़ती लोकप्रियता एवं राज्य सरकार की उपलब्धियों को नहीं पचा पा रहे हैं ।जिसके कारण फर्जी लिंक के सहारे फर्जी एग्जिट पोल जारी कर सारंगढ़ से अगला विधायक कौन की एग्जिट पोल चलाई जा रही है जिसमें कांग्रेस पार्टी के नेताओं का सर्वे कराया जा रहा है साथ ही एक दूसरे को बेहतर बताने फर्जी एग्जिट पोल विपक्षी पार्टी एवं विरोधी लोगों द्वारा चलाई जा रही है ।

सारंगढ़ की आम -जनता को एक्जिट पोल से कोई सरोकार नहीं लोगों को दिगभ्रमित करने का सिलसिला शुरू -उत्तरी जांगड़े

28 जुलाई 2023 को एक एग्जिट पोल सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र में वायरल की गई जिसमें वर्तमान विधायक पूर्व विधायक के पति घनश्याम मनहर एवं जिला पंचायत सभापति श्रीमती अनिकाभारद्वाज,
जिला पंचायत सदस्य श्रीमती विलास सारथी के बीच सर्वे कराई गई जिसमें जिला पंचायत सभापति अनिका को अधिक वोट करवाते हुए अगला विधायक कौन की श्रेणी में प्रथम दर्ज कराई गई ।फर्जी एग्जिट पोल सर्वे में लगे अपने -अपने चहेतों की चेहेरे चमकाने के लिए पूरी रात भर सक्रिय रहें और रात्रि 12:00 बजे के बाद 2:00 बजे रात तक एकाएक फर्जी ऐप के माध्यम से एक पक्ष में वोट कराते रहे और सुबह-सुबह होते फर्जी एग्जिट पोल सर्वे का साईट में समय समाप्त हो गया इस तरह फर्जी एग्जिट पोल को चलाने वाले रात में सभी के सोने के बाद सक्रिय हो रहे हैं,ठीक उसी तरह आज 29 जुलाई को दोबारा सारंगढ़ से अगला विधायक कौन की फर्जी एग्जिट पोल सर्वे का लिंक सारंगढ़ विधानसभा के विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल की गई और एक – दूसरे को लड़ाने का प्रयास किया जा रहा है ? जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि एक ही सर्वे को बार-बार रिपीट करा कर सारंगढ़ विधानसभा में विधायक उत्तरी जांगड़े द्वारा जिला निर्माण सहित विभिन्न सौगातों को विपक्षी पार्टी एवं विरोधी व्यक्तियों द्वारा नहीं पचा पाने की इस स्थिति में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं – पदाधिकारियों एवं प्रदेश स्तरीय नेताओं को दिग्भ्रमित करने की षड्यंत्र की जा रही है। इस तरह लगातार रिजिंग पोल डॉट कॉम नामक ऐप के माध्यम से लगातार फर्जी एग्जिट पोल सर्वे जारी किए जा रहे हैं। जिससे साफ जाहिर है कि सारंगढ़ में कांग्रेस पार्टी का पलड़ा भारी है और चुनाव के नजदीक आते ही सर्वे के माध्यम से राजनीति षड्यंत्र का प्रयास जारी है ।

फर्जी एग्जिट पोल सर्वे में भाग लेने से दूर रहने आई टी सेल अध्यक्ष भूपेंद्र ठाकुर ने की अपील

क्या कहते हैं जिला कांग्रेस आईटी सेल के अध्यक्ष भूपेंद्र ठाकुर–इस संदर्भ में जिला कांग्रेस आईटी सेल के अध्यक्ष भूपेंद्र ठाकुर ने कहा कि भाजपा पार्टी प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं सारंगढ़ के लोकप्रिय विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े के उपलब्धियों को लेकर बौखलाई है और लगातार प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं का विरोध कर रही है जिससे पूरी जनमानस परिचित है वर्तमान में सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सारंगढ़ का अगला विधायक कौन को लेकर फर्जी एग्जिट पोल के माध्यम से कांग्रेस पार्टी के विधायक एवं नेताओं के बीच सर्वे कराई जा रही है जो पूरी तरह से फर्जी है भाजपा के फर्जी आईटी सेल की यह षड्यंत्र सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला एवं सारंगढ़ विधानसभा में काम नहीं आएगी सारंगढ़ की जनता भली-भांति प्रदेश की कांग्रेस सरकार के कार्य से परिचित है और मैं सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं एवं आमजन से आह्वान करता हूं कि ऐसे फर्जी एग्जिट पोल सर्वे में भाग ना ले एवं विपक्ष और विरोधियों का पुरजोर विरोध कर जवाब दें

सारंगढ़ की आम -जनता को एक्जिट पोल से कोई सरोकार नहीं लोगों को दिगभ्रमित का सिलसिला शुरू - उत्तरी जांगड़े samachar meri pehchan
samacharmeripehchan.com

सारंगढ़ विधानसभा के कांग्रेस पार्टी में एकता जिसे विधायक टिकट देगी उसे समर्थन करेगी कांग्रेस पार्टी – उत्तरी जांगड़े

इस संदर्भ में श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़ ने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही सारंगढ़ विधानसभा में एक दूसरे को नीचा दिखाने का राजनीति खेल शुरू हो चुकी है इस कड़ी में 2 दिन से लगातार सारंगढ़ से अगला विधायक कौन की फर्जी एग्जिट पोल सर्वे कराई जा रही है जिससे हम सबको दूर रहना हैं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी लगातार सभी वर्ग के लिए विकास कार्य कर रहे हैं साथ ही सारंगढ़–बिलाईगढ़ जिला निर्माण की सौगात से लेकर विभिन्न सौगाते सारंगढ़ को मिली है जिससे कांग्रेस पार्टी का पलड़ा भारी है।जिसको विपक्षी पार्टी एवम विरोधी लोग पचा नहीं पा रहे हैं।सारंगढ़ कांग्रेस पार्टी में किसी भी प्रकार की गुटबाजी नहीं है प्रदेश में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के चेहरे एवं उपलब्धियों को लेकर चुनाव लड़ी जाएगी पार्टी जिसे भी टिकट देगी उसका हम समर्थन करेंगे।मैं समस्त सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला एवं सारंगढ़ विधानसभा वासियों से अपील करती हूं कि ऐसे फर्जी एग्जिट पोल को ध्यान नहीं देना है नहीं फर्जी सर्वे में हमें भाग लेना है कांग्रेस पार्टी के नेताओं को एक दूसरे से लड़ाने की रची जा रही षड्यंत्र का मुंहतोड़ जवाब देना है।

Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Misses Section

error: Content is protected !!
Skip to content