ब्यूरो रिपोर्ट बिलासपुर :- फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर चोरी करने वाले गिरोह के दो फरार सदस्यों को पुलिस ने आज पकड़ लिया है उनके कब्जे से 7 लाख 82 हजार रुपए नगद बरामद किया गया यही नहीं प्रकरण में दो महिला आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है बाकी दो फरार आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है
ऐसे फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर दिया वारदात को अंजाम –
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी कृष्ण कुमार मिश्रा थाना सिरगिटटी का रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 13 अगस्त को 4 पुरुष और 2 महिला उनके घर आए और खुद को सीबीआई अफसर बताया जबकि सभी ने गले में परिचय पत्र भी लटकाया हुआ था, उन्होंने घर की महिलाओं को जान से मारने की धमकी भी दिए थे इसके बाद वे घर में सकरी निवासी विधा प्रकाश पाण्डेय के रखवाए पेटी को ढूढ़ने लगे और पेटी को लेकर भाग गए , प्रार्थी ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने विधा प्रकाश पांडेय को फोन कर जानकारी दी, विधा प्रकाश पाण्डेय बताया कि पेटी में पैसा और जमीन संबंधी कागजात थे प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबंद्ध किया गया।
सीसीटीवी फुटेज से पकड़े गए थे फर्जी महिला CBI –
थाना प्रभारी सिरगिट्टी निरीक्षक विजय चौधरी, प्रभारी एसीसीयू निरीक्षक राजेश मिश्रा ने अपने स्टाफ के साथ तीन टीमों को अलग अलग टास्क के साथ रवाना किया, टीम ने घटना स्थल निरीक्षण कर टेक्नीकल इनपुट व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फर्जी सीबीआई गिरोह के दो महिला सदस्यों को घेराबंदी कर पकड़ा , उनके कब्जे से चोरी आरोपिया सिंधु वैष्णव से 20 लाख, रानी बैरागी से 10 लाख कुल 30 लाख रुपये जब्त किया था
इसी प्रकरण में पुलिस टीम अन्य आज केस के अन्य फरार आरोपियों में से टंकेश्वर राजपूत पिता हरिन्द्रपाल सिंह उम्र 30 साल और हर्ष राजपूत पिता हरिन्द्रपाल उम्र 20 साल को पुलिस ने गिरफ्तार किया वहीं आरोपियों के कब्जे से 7 लाख 82 हजार रुपये नगद बरामद कर न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया जबकि अन्य दो आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।