सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड के टीम ने भारत को 10 विकेट से हराया , कई खिलाड़ियों के करियर खत्म होने की कगार पर

T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड के टीम ने भारत को 10 विकेट से हराया इस नॉकआउट मुकाबले से भारतीय टीम का सफर भी इस टूर्नामेंट में समाप्त हो गया है, आपको बता दें भारत ने सेमीफाइनल मैच में 168 रनों का स्कोर खड़ा किया लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने इसे बचाने में कामयाब नहीं हो पाए. इंग्लैंड ने पूरे मैच के दौरान ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 4 ओवर शेष रहते ही मैच अपने नाम कर लिया, इस तरह टी20 वर्ल्ड कप का सफर समाप्त होने के बाद भारत के दो सीनियर खिलाड़ियों का टी20 इंटरनेशनल करियर समाप्त होने की कगार पर? 

लंबे समय से तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा का टी20 इंटरनेशनल करियर समाप्त होने की कगार पर और उनके साथ ही रविचंद्रन अश्विन का भी करियर समाप्त हो सकता है. लंबे समय से रोहित टी20 इंटरनेशनल में संघर्ष करते हुए दिखाई दे रहे हैं रोहित बल्लेबाजी में पहले की तरह तेजी से रन नहीं बना पा रहे हैं. रोहित के अलावा बल्लेबाजी में भारतीय टीम के पास कुछ ऐसे विकल्प हैं जिनका इस्तेमाल हो सकता है.

पिछले साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के साथ ही अश्विन ने लगभग 4 साल के बाद लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में वापसी की थी. 2017 के बाद से अश्विन को लगातार केवल टेस्ट में ही मौके मिल रहे थे लेकिन पिछले साल के टी20 वर्ल्ड कप से पहले उनकी टीम में वापसी कराई गई थी. इसके बाद से वह लगातार तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम का हिस्सा हैं लेकिन टी20 इंटरनेशनल में वह प्रभावशाली साबित नहीं हो पाए हैं. अश्विन को लगातार मौके देने के कारण भी अपना जलवा नहीं दिखा सके , वहीं भारत ने वर्तमान वर्ल्ड कप में युजवेंद्र चहल जैसे टी20 के बेहतरीन गेंदबाज को मौका ही नहीं दिया आखिर इसका कारण क्या है अभी तक लोग समझ नहीं पाए क्या चहल को T20 World Cup में मौका मिलना चाहिए था आप भी दें अपनी बात 

Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Misses Section

error: Content is protected !!
Skip to content