DRDOO CVRDE Recruitment 2022: आपको बताते हुए हर्ष हो रहा है कि डीआरडीओ ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. जिसके अनुसार लड़ाकू वाहन अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान (CVRDE) में भर्ती की जाएगी. इस भर्ती अभियान के जरिए अप्रेंटिसशिप के 60 पद को भरा जाएगा. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 नवंबर तय की गई है.
ऐसे है रिक्त विवरण
ग्रेजुएट अपरेंटिस-
-
- कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग – 10 पद
-
- इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग – 06 पद
-
- इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग – 08 पद
-
- मैकेनिकल इंजीनियरिंग – 08 पद
-
- लाइब्रेरी साइंस – 02 पद
-
- ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग – 06 पद
डिप्लोमा अपरेंटिस-
-
- कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग – 04 पद
-
- इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग – 04 पद
-
- इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग – 04 पद
-
- मैकेनिकल इंजीनियरिंग – 04 पद
-
- लाइब्रेरी साइंस – 01 पद
-
- ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग – 03 पद
आवश्यक योग्यता
नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में डिग्री/डिप्लोमा व अन्य निर्धारित पात्रताएं होनी चाहिए.
उम्र सीमा
अभ्यर्थी की उम्र अप्रेंटिसशिप नियमों के अनुसार तय की गई है.
ऐसे होगा चयन
आपको बता दें उम्मीदवार का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा. अभ्यर्थियों के प्रमाण-पत्रों का सत्यापन होगा. प्रमाण-पत्र सत्यापन में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को कोई टीए / डीए देय नहीं होगा. उम्मीदवारों के अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग की अवधि एक वर्ष होगी.
स्टाइपेंड
इन पद में चयनित अभ्यर्थियों को पदानुसार 8,000-9,000 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा.
आवेदन ऐसे करें
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आधिकारिक साइट www.drdo.gov.in पर जाकर 25 नवंबर 2022 के पहले अप्लाई कर सकते हैं