ब्यूरो रिपोर्ट सारंगढ़ बिलाईगढ़ :- छत्तीसगढ़ सरकार ने नया फैसला लेते हुए सारंगढ़ बिलाईगढ़ के कलेक्टर डॉ. राहुल वेंकट को अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यंत तक उप सचिव सामान्य प्रशासन विभाग में पदस्थ कर दिए हैं वहीं आपको बता दें कि सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के नवीन कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम होंगे जो वर्तमान में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, जांजगीर चांपा में पदस्थ थी , वहीं कल होना है सारंगढ़ खेल मैदान में राज्य स्थापना दिवस के मौके पर राज्योत्सव का आयोजन
नवीन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के नए कलेक्टर फरिहा आलम samachar meri pehchan छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आदेश सारंगढ़ खेल मैदान में राज्य स्थापना दिवस के मौके पर
samacharmeripehchan.com रजिस्टर्ड चैनल है यह न्यूज पोर्टल के साथ साथ इलेक्ट्रानिक मीडिया भी है इसमें आपको देश दुनिया की सारी खबरें जैसे ताजा समाचार , भ्रष्टाचार , क्राइम , आंदोलन , मनोरंजन , खेल जगत , नौकरियां , लाइव न्यूज , राष्ट्रीय , अंतर्राष्ट्रीय , किसान , अर्थव्यवस्था एवं अनेकों प्रकार की खबरों का प्रकाशन किया जाता है ऐसे ही ताजा समाचार पाने के लिए समाचार मेरी पहचान न्यूज चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें तथा अपने गांव एवं अपने क्षेत्र में हो रहे समस्या अथवा घटना को हम तक पहुंचाने एवं अपने निजी दुकानों अथवा संस्थानों के प्रचार प्रसार के लिए विज्ञापन लगवाने हेतु हमसे संपर्क जरूर करें
संपर्क – samacharmeripehchan@gmail.com संपादक – संतोष साहू मो.नंबर- 6265478609