स्वामी आत्मानंद स्कूल के लिए हुए वाक इन इन्टरव्यू का दस्तावेज परीक्षण 15 सितंबर को – समाचार मेरी पहचानsamacharmeripehchan.com

पत्रकार संतोष साहू सारंगढ़ बिलाईगढ़, 13 सितंबर 2023 : जिले में संचालित सभी स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के संविदा भर्ती हेतु 18 अगस्त 2023 शुक्रवार को वाक इन इंटरव्यू किया गया था, जिसका दस्तावेज परीक्षण 15 सितंबर 2023 को स्वामी आत्मानंद विद्यालय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय सारंगढ़ (खेलभाठा) में सुबह 11 बजे से किया जाएगा, चयनित अभ्यर्थी को दस्तावेजों की ओरिजनल और एक सेट फोटोकॉपी लेकर उपस्थित होना होगा।

इन दस्तावेजों में 5वीं, 8वीं,10वीं,12वीं स्नातक, स्नातकोत्तर, बीएड, डीएड, बीपीएड, बी.लिब, टीईटी संबंधित अन्य अंकसूची, आधारकार्ड, जाति, निवास, रोजगार पंजीयन जैसे अन्य संबंधित दस्तावेज शामिल है। चयनित अभ्यर्थी की सूची जनसंपर्क संचालनालय रायपुर की वेबसाइट डीपीआरसीजी डॉट जीओवी डॉट इन में जिले के समाचार सारंगढ़ बिलाईगढ़ में इस समाचार के साथ संलग्न है।
उल्लेखनीय है कि हिंदी, संस्कृत, रसायन, गणित, वाणिज्य, सामाजिक विज्ञान विषय के व्याख्याता, कला (आर्ट्स) और अंग्रेजी विषय के शिक्षक, विज्ञान, गणित, हिंदी, अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान, कला, भौतिक विषय के सहायक शिक्षक, व्यायाम शिक्षक, ग्रंथपाल (अंग्रेजी माध्यम) और प्री प्रायमरी शिक्षक के पद के लिए वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन किया गया था।

Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Skip to content