जिला मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी सारंगढ – बिलाईगढ़ हरिशंकर चौहान और सरपंच खेलबाई कोमल वर्मा ने 50000रु. के लागत का किया पुस्तक वितरणsamacharmeripehchan.com

नशामुक्ति को लेकर जमके कड़के सरपंच प्रतिनिधि कोमल वर्मा कहाँ नाश केवल स्वास्थ्य के लिए नही बल्कि आने वाले पीढ़ी के लिए भी प्रश्न चिन्ह है

संतोष साहू /कोसीर – ग्राम पंचायत सिंघनपुर में कुछ दिनों पहले पुस्तकालय की शुरुवात की गई थी जिसमे लगभग 30 युवा रोजाना पुस्तकालय जाकर स्व अध्ययन किया करते थे जिसे देखते हुए सरपंच खेलबाई कोमल वर्मा ने 50000 रु. की लागत की पुस्तक और देने की बात कही थी जिसे पूरा करते हुए आज तड़के सुबह जिला मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला सारंगढ – बिलाईगढ़ हरिशंकर चौहान सरपंच खेलबाई कोमल वर्मा के द्वारा तैयारी कर रहे युवाओं को तरह – तरह के कंपीटिशन एग्जाम के पुस्तक सौपा गया एवं जरूरत पड़ने पर और भी पुस्तके उपलब्ध कराने अस्वस्थ किया और ग्राम पंचायत सरपंच ने तैयारी करने वाले सभी युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी प्रथम अंक प्राप्त कर अपने माता पिता,गाँव का नाम रौशन करे कहते हुए अग्रिम बधाई दिया!! सांथ ही गाँव के स्वसहायता समूह को जिला मुख्‍य कार्यपाल न अधिकारी ने छः ग सरकार के महत्वकांक्षी योजना कुटीर उद्योग के बारे में जानकारी भी दी और उसे बढ़ावा देने जागरूक किया जिसमें कुछ समूहों ने साबुन,सौम्पू,हैंड वाश और सर्फ, फेनाइन,अंटा निर्माण करने की बात कही जिसकी जल्द ट्रेनिंग शुरू करने भरोसा जताया!!

वही गाँव वालों ने उपस्थित जिला CEO हरिशंकर चौहान से गांव में संचालित हो रही राशन वितरण दुकान के शिकायत करते हुए कहाँ की दो महीने की राशन को संचालक द्वारा अंगूठा लगवा कर चावल नही दे रहा है,उक्त कार्यक्रम में पहुचे मुख्यरूप से जिला मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी हरिशंकर चौहान,खेलबाई कोमल वर्मा,समस्त पंच,महिला स्वसहायता समूह के सदस्य,युवा मितान क्लब के सदस्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।।

Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Misses Section

error: Content is protected !!
Skip to content