सारंगढ़ विधायक गृह ग्राम मुड़वाभांठा में दानी वर्मा की रंगारंग प्रस्तुति संपन्नSAMACHAR MERI PEHCHAN

संतोष साहू/सारंगढ़ बिलाईगढ़ :- छत्तीसगढ़ राज्य उत्सव के पावन बेला में सारंगढ़ विधायक श्रीमती उतरी जांगड़े के गृह निवास ग्राम मुड़वाभांठा में तीन दिवसीय राज्य उत्सव का भव्य आयोजन किया गया प्रथम दिवस छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध गायक दानी वर्मा जी की रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई इस अवसर पर बतौर अतिथि सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े,विशिष्ट अतिथि जिला कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण अरुण मालाकार जनपद सभापति नरोत्तम चन्द्रा,जिला कांग्रेस महामंत्री विष्णु चन्द्रा, पूर्व जनपद सदस्य छेदु राम साहू,वरिष्ठ कांग्रेसी लक्ष्मण प्रसाद जांगड़े ,जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े ,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि नंदराम लहरें,जनपद सदस्य श्रीमती विक्की राजेश रात्रे ,जिला युवा कांग्रेश उपाध्यक्ष राजकमल अग्रवाल, युवा नेता मुकेश भारद्वाज,वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मी नारायण लहरे,सरपँच लाभों राम लहरे,जय चन्द्रा,थाना प्रभारी रूपेंद्र साय,विधायक प्रतिनिधि शिक्षा विभाग श्याम पटेल,विजय महिलाने व अन्य की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ

सर्व प्रथम कार्यक्रम को जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार ने संबोधित किया और सभी को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की बधाई देकर कहां बड़ी खुशी की बात है की आप के विधायक आपके गांव में तीन दिवसीय राज्य स्थापना दिवस का आयोजन किया जा रहा है अब सब सहयोग व आशीर्वाद से श्रीमती उत्तरी जांगड़े आज विधायक है और आप सब ने जिला को बनाया है आगे भी आप सब का आशीर्वाद कांग्रेस पार्टी व विधायक ऊपर बनी रहे यही कामना करता हूं आगे कार्यक्रम को जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े ने भी संबोधित किया और सभी को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी और कहां की पूरे क्षेत्र में जगह जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए उसी कड़ी में आप सब की मांग पर हमारे गांव में भी 3 दिन तक छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे आप सब के सहयोग व आशीर्वाद से सरपंच से लेकर विधायक का सफर श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने तय की है आगे भी विधायक व हम सब के ऊपर आप सब का आशीर्वाद बना रहे यही कामना करता हूं

SAMACHAR MERI PEHCHAN

कार्यक्रम को अंत में विधायक उतरी जांगड़े ने संबोधित किया और कहा कि लंबे समय बाद हमारे गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की जा रही है और लगातार तीन दिन तक आयोजित होगी इस मंच के माध्यम से मैं आप सबसे निवेदन करती हूं कि गांव में नशा पान को बंद कर समाज व अपने बाल बच्चे को आगे बढ़ाने प्रयास करें तब जाकर हमारा समाज विकास करेगा आगे छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध कलाकार रानी वर्मा जी की छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई जो देर रात तक चली इसी कड़ी में राज्य स्थापना दिवस के दूसरे दिवस विधायक उतरी जांगड़े और जनपद उपाध्यक्ष ने दो दर्जन गांव के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को मेडल से सम्मानित किया व 5-5 हजार रुपये प्रति छात्र देने की घोषणा की इसी अवसर पर गांव के बसपा नेता अधिवक्ता बिहारी लाल जांगड़े, श्रीमती किरण जांगड़े, देवराम जांगड़े, विजय बंजारे, सीता राम जांगड़े, जय सिंह निराला,सुनील निराला,बहारता,भारत जांगड़े,संदीप जांगड़े, धरमसींग,बाबूलाल जांगड़े,नर्मदा खूंटे,व अन्य 100 से अधिक युवा और गणमान्य जनों ने कांग्रेस पार्टी के रीति नीति से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए सभी को विधायक उतरी जांगड़े व गनपत जांगड़े ने गमछा भेंट कर अभिनंदन किया

SAMACHAR MERI PEHCHAN

Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Misses Section

error: Content is protected !!
Skip to content