Crime News : गैस एजेंसी के कर्मचारी से पिस्टल की नोक दिखाकर 1 लाख 97 हजार की बड़ी लूट को अंजाम देने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तारsamacharmeripehchan.com

पुलकित दास महंत Crime News सक्ति : जिला थाना डभरा में दिनांक 20 /09/2023 श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री एम , आर , आहिरे ( भा , पु , से, ) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया गायत्री सिंह ( रा , पु , से,)अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस) चन्द्रपुर/ डभरा श्रीमान सुभाष दास के द्वारा जिला में हो रहे चोरी लूट की घटनाओं की रोकथाम के लिए कड़ी निर्देश दिये गये है दिनांक 20/ 09 / 2023 को प्रार्थी विक्रम अग्रवाल के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसके यहाँ काम करने वाले चन्द्रप्रकाश सिदार ग्राम कुसुमझर का रहने वाला जो धरमकाॅटा में काम करता था

जो आज दिनांक 20/09 /2023 को कंवली इण्डेन गैस एजेंसी का विक्री पैसा लाने के लिए भेजा था जो 10:30 बजे किसी दुसरे के मोबाइल नंबर से मुझे फोन करके बताया कि ला रहे पैसा को पुटीडीह नाला पार करने के बाद कुछ दूर में दो बाईक वाले मास्क धारण किये हुये थे जो पिस्टल दिखाकर 197000 रू , तथा मोबाइल मोटर सायकल की चाॅबी को छीन लिए है कि सूचना तस्दीक़ करने एवं घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फूटेज का अवलोकन करने तथा प्रार्थी से हिकमत अमली एवं मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर उक्त रकम को गैस एजेंसी के नौकर द्वारा डभरा लेकर आते समय स्वयं के द्वारा खरीदी हुई बाईक का किश्त अदा करने हेतु उक्त रकम को खेत में ग्राम कोटमी के पास छिपाकर रख देना तथा स्वयं के द्वारा चोरी करना मोबाइल एवं चाॅबी को धान के खेत में फेंकना बताया

प्रार्थी विक्रम अग्रवाल निवासी डभरा की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 314/23 धारा 381 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था नगदी रकम गैस एजेंसी के नौकर चन्द्रप्रकाश सिदार ग्राम कुसुमझर के निशानदेही पर बरामद कर ली गई है मोबाइल एवं मोटर सायकल चाॅबी अंधेरा होने के कारण बरामद नहीं हुई है प्रयास किया जा रहा है विवेचना जारी उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नरेन्द्र यादव निरीक्षक अमित सिंह ( सायबर ) व उनके स्टाॅप सह उपनिरीक्षक एस , एन , मिश्रा, नावागौटिया जोशिला , प्रधान आरक्षक प्रेम राठौर, आरक्षक शिव यादव, लक्ष्मीनारायण पटेल, दीपेन्द्र मधुकर, घनश्याम पाण्डेय जोगेश राठौर का योगदान रहा

Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Misses Section

error: Content is protected !!
Skip to content