Crime News : बदमाशों ने आंखों में मिर्ची स्प्रे डालकर स्कूटी सवार से 8 लाख 50 हजार रुपए लूटे, जनता ने एक को दबोचा – Samachar Meri Pehchan

पत्रकार संतोष साहू UP Crime News बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली कोतवाली थाना क्षेत्र के सिविल लाइंस सर्किट हाउस मोड़ के पास हथियारों से लैश बदमाशों ने कैशियर से 8 लाख 50 हजार रूपये लूट लिए.कैशियर की आंखों में मिर्ची स्प्रे डालकर घटनास्थल पर गिरा दिया.पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया.इसके बाद पुलिस लुटेरों से पूछताछ में जुटी है.शहर के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के भूड़ निवासी शरद सक्सेना चॉकलेट के डिस्ट्रीब्यूटर कपिल अग्रवाल के ईंट पजाया चौराहे पर स्थित एसबी टेलीकॉम के शोरूम में कैशियर हैं.वह गुरुवार दोपहर स्कूटी से 8 लाख 50 हजार रूपये लेकर एचडीएफसी बैंक में जमा करने जा रहे थे.सर्किट हाउस की ओर बढ़ते वक्त दो बदमाशों ने उन पर तमंचा तान दिया.आंखों में मिर्ची स्प्रे डालकर गिरा दिया.इसके बाद स्कूटी की डिग्गी में रखें 8 लाख 50 हजार रुपए लूट लिए.

Crime: ड्राई फ्रूट बेचने वाले ने लुटेरों को दौड़ कर पकड़ा 

इसके बाद लुटेरे वहां से भागने लगे. घटना स्थल के पास ड्राई फ्रूट बेचने वाले ने दोनों लुटेरों को दौड़ कर पकड़ लिया.एक बदमाश वहां से फरार हो गया.मगर, उसने लोगों की मदद से एक बदमाश को पकड़ लिया.आरोपी इलाहाबाद जनपद के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के छोटा बागड़ा नया बाजार निवासी अनुज भारती है.उससे पूछताछ की.इसके बाद एसओजी ने दूसरा आरोपी जयंत भी पकड़ लिया.घटना की सूचना मिलते ही सीओ, इंस्पेक्टर समेत तमाम पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे.आरोपी अनुज भारती ने पूछताछ में बताया कि वह बारादरी थाना क्षेत्र के ग्रीन पार्क के सामने जयंत के साथ रहता है. चार दिन पहले ही अनुज भारती गांव से जयंत के पास आया था.दीपावली को लेकर दोनों ने लूट की प्लानिंग की.इसके बाद सर्किट हाउस मोड़ पर लूट की घटना को अंजाम दिया.जयंत के पास से लूटा गया माल बरामद हो गया है.शरद सक्सेना की तरफ से आरोपियों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज किया गया है.कोतवाली इंस्पेक्टर ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है.आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा.मामले की सूचना मिलते ही तमाम व्यापारी कोतवाली पहुंच गए.व्यापारियों ने बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.

क्राइम: जान जोखिम में डालकर बचाई जान

सर्किट हाउस चौराहा के पास ड्राई फ्रूट्स बेचने वाले दंपति ने जान पर खेलकर आरोपी बदमाशों को पकड़ा.घटना की सही जांच किए सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है.इसके साथ ही इलाहाबाद से आरोपी का अपराधिक रिकार्ड भी खंगाला जा रहा है

Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Skip to content