Crime News : कक्षा आठवीं की छात्र ने पुलिस को फोन लगाकर राम मंदिर को बम से उड़ाने की बात कही – समाचार मेरी पहचान

पत्रकार संतोष साहू Crime News उत्तर प्रदेश/बरेली: उ.प्र. बरेली के फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के इटोरिया गांव निवासी 8वीं क्लास के एक किशोर ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर 21 सितंबर को राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दे डाली. राम मंदिर में बम विस्फोट की सूचना के बाद लखनऊ से लेकर अयोध्या तक खलबली मच गई.पुलिस के साथ ही खुफिया टीम भी सक्रिय हो गई.अयोध्या में अलर्ट जारी हो गया. बरेली में फोन करने वाले की तलाश शुरू की गई.फोन नंबर के आधार पर दर्ज पते से फोन करने वाला किशोर पकड़ लिया गया. 14 वर्षीय किशोर गांव के पास ही 8 वीं क्लास में पढ़ता है.पुलिस को उसने बताया कि यूट्यूब पर एक वीडियो देखी थी.इसमें राम मंदिर को 21 सितंबर को बम से उड़ाने की बात कही गई थी.इसके बाद डायल-112 को फोन कर सूचना दे दी.

पुलिस डायल हेल्पलाइन नंबर-112 पर फोन पहुंचते ही मची खलबली

फतेहगंज पूर्वी पुलिस ने मीडिया को बताया कि मंगलवार शाम डायल-112 पर एक फोन पहुंचा था. फोन करने वाले ने कहा कि सूचना प्राप्त हुई है कि 21 सितंबर को अयोध्या राम मंदिर को बम से उड़ा दिया जाएगा.पुलिस ने कॉल करने वाले से पूछने की कोशिश की,तो स्टूडेंट ने फोन काट दिया. इसके बाद गहमागहमी बढ़ गई. डायल-112 के लखनऊ से निगरानी के चलते शासन स्तर के अफसर भी अलर्ट हो गए.बरेली में अफसरों को फोन कर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए. बरेली पुलिस के साथ सर्विलांस, और एसओजी टीम भी सक्रिय हो गई.उन्होंने आरोपी की तलाश शुरू कर दी.

पिता दिनचर्या के लिए करते हैं मजदूरी

पुलिस जांच में सामने आया है कि फोन एक किशोर ने किया था.उसके पिता मजदूरी करते हैं.पूछताछ में उसने बताया कि दोस्तों के साथ यूट्यूब पर वह एक वीडियो देख रहा था.इसमें एक वीडियो मिला था.उस वीडियो में कहा जा रहा था कि 21 सितंबर को राम मंदिर को बम से उड़ा दिया जाएगा.इस पर सोचा कि पुलिस को सूचना दे दूं, इसीलिए फोन कर दिया.हालांकि, पुलिस किशोर से पूछताछ में जुटी है.

बोला- राम मंदिर 21 सितंबर को बम से उड़ जाएगा

लखनऊ कंट्रोल रूम को जो सूचना दी गई. उसमें कॉल करने वाले ने कहा कि राम मंदिर 21 सितंबर को उड़ जाएगा.एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्र ने मीडिया को बताया कि 19 सितंबर की शाम एक कॉल 112 नंबर पर की गई. इसके आधार पर मोबाइल नंबर ट्रेस किया गया.

दहशत में आकर बच्चे ने फोन बंद किया

जांच की गई तो पता चला कि मोबाइल नंबर बरेली के फतेहगंज पूर्वी के रहने वाले इटौरिया निवासी के नाम पर दर्ज है.बताया जाता है कि एसओजी, और सर्विलांस टीम रात में ही उसके पर पहुंची. वहां पुलिस को बताया गया कि शाम के समय मोबाइल घर के एक बच्चे पर था.पुलिस ने कॉल पर नाम पता पूछा, तो वह डर गया, और कॉल काटकर मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया था.

Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Misses Section

error: Content is protected !!
Skip to content