मनरेगा का कार्य में फर्जीवाड़ा कर 4 लाख राशि आहरण पर शिकायत जिम्मेदार अधिकारी करे कार्यवाही

संतोष साहू || बिलाईगढ़:- बिलाईगढ़ विधानसभा के एक ग्राम पंचायत में नरेगा मेट व पंच की मिलीभगत से मनरेगा कार्य में फर्जी मस्टररोल तैयार कर राशि गबन करने के आरोप में शिकायत करने का मामला सामने आया है जहां हितग्राहियों को कुछ राशि का लालच देकर हुआ अपूर्ण कार्यों का पूर्ण बताकर लगभग चार लाख का राशि निकाल लिया गया है

दरअसल हम बात कर रहे हैं ग्राम पंचायत बछौरडीह कि आश्रित ग्राम साल्हेवान का है जहां नरेगा मेट व पंच।सहित अन्य जिम्मेदारों की मिलीभगत से फर्जीवाड़ा का राशि आहरण किया गया है जिनकी शिकायत कुछ ग्रामीणों व हितग्राहियों ने बिलाईगढ़ राजस्व अनुविभागीय अधिकारी सहित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बिलाईगढ़ को आवेदन प्रस्तुत कर जांच करने हेतु दोषी पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है वहीं ग्रामीणों ने आगे आरोप लगाते हुए मीडिया को बताए कि मनरेगा के कार्य सहित हितग्राही मूलक कार्य डबरी कुआं एवं समुदायिक मूलक कार्य और हर नाला में चेक डैम कार्य और मुक्तिधाम से कहूवा डबरी नाला की सफाई कार्य के भी फर्जी मस्टररोल तैयार कर राशि निकाल गबन कर लिया इस संबंध में मामले को सुलझाने गांव में भी बैठक आहूत किया गया था जिसमें फर्जीवाड़ा करने वाले व्यक्ति नहीं पहुंचा और फरार हो गया था साथ ही साथ बताया कि फर्जी राशि आहरण करने वालों में से कुछ लोग फर्जी जॉब कार्ड बना रखा है और अपने रिश्तेदारों सहित उनके करीबी साथियों को निजी लाभ पहुंचा रहे हैं अब ऐसे में ग्रामीणों द्वारा मांग किया गया है कि इस पूरे मामले में बारीकी से जांच कर दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए और हितग्राहियों को उनके पैसे वापस दिलाई जाए वहीं दूसरी ओर इस पूरे मामले में पंचायत के सरपंच लाला भारती से फोन के माध्यम से हमारी टीम ने बात कर जानकारी ली उनके द्वारा बताया गया कि सब मिलकर पंचायत से लगभग चार लाख के आसपास का फर्जीवाड़ा कर राशि गबन किया गया है बाहर हाल आप देखना होगा कि जिम्मेदार अधिकारी पूरे मामले कि किस प्रकार की जांच करती है और क्या कुछ कार्यवाही करेगी?

Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Misses Section

error: Content is protected !!
Skip to content