CG News :- महिला को दहेज़ प्रताड़ित व टोनही कह प्रताड़ित कर जान से मारने की दी धमकी थाने में हुआ FIR दर्ज – Samachar Meri Pehchan

थाने में FIR कॉपी के अनुसार

ब्यूरो रिपोर्ट , दुर्ग – भिलाई थाना जामुल जिला दुर्ग छ.ग. हाल मुकाम बार्ड नं 11 गोविंद नगर के पीछे नयापारा सिरगिट्टी याना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर छ0ग0 की आज दिनांक 03.07.24 को थाना आकर एक लिखित आवेदन पेश की आवेदन के अवलोकन पर प्रथम दृष्टया अपराध धारा 498ए, 34 भादवि का अपराध घटित होना पाये जाने से धारा सदर का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया नकल आवेदन जैल है प्रति, श्रीमान थाना प्रभारी सिरगिट्टी थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर छ.ग. विषय प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने बाबत।

महोदय, मैं अलमाश जुबी पिता-सैय्यद इजहार अली पति-एजाज हुसैन उम्र 29 वर्ष निवासी प्लाट क्रमांक 6 श्रीराम हाइट्स के पास कैलाश नगर भिलाई जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ की हू मेरा विवाह 11 फरवरी 2024 को मुस्लिम रीति रिवाज से एजाज हुसैन रिजबी पिता अशफाक हुसेन रिजवी से हुआ था जिसमें मेरे माता पिता द्वारा अपनी हैसियत के हिसाब से सारी जरूरत का सामान मुझे दिया गया था और एक स्कूटी भी दी गई थी जिस पर मेरी सास कनीज फातिमा और ससुर अशफाक हुसैन रिजवी द्वारा मझे रोज दहेज में कार नहीं लाई हो कह कर गंदी गंदी गाली गलौज करती थी और कहती थी तुम्हारा भाई कार में घूमता है और तुमको स्कूटी दिया है उसको बोलों के कार खरीद कर दे नहीं तो तुम घर से निकल जाओ माह मार्च में मेरी सास एवं ससुर बनारस गए थे

दिनाक 11 मार्च को वापस भिलाई आकर बनारस से अपने साथ गाय का मास लेकर आए और मुझे जबरदस्ती खिलाने लगे मेरे द्वारा गाय का मास खाने से मना करने पर मेरी सास एवं ससुर मुझे कैसी मुस्लिम हो गाय का मास नहीं खाती हो कहने लगे मेरे द्वारा बोलने पर की मैं मेरे माता पिता और भाई बहन हम कभी भी गाय का मास कभी नहीं खाये है कहने पर मेरी सास, ससुर द्वारा मुझे हिन्दू हो कह कर गाली गलोच करने लगें और मुझे कहने लगे की तुम गाय की पूजा कर के टोनहा जादूं करती हो बोलने लगे ओर उस दिन के बाद से मुझे टोन्ही कह कर पुकारने लगे दिनाक 18/05/2024 को जब सुबह में किचन में नास्ता बनाने निचे आई तब मेरी सास, ससुर एवं मेरी ननंद सकीना बानो पति असद जो सुबह मेरे घर में उपस्थित थी तीनों ने मिलकर मुझे ए टोनही हमारे घर से निकल जा कहकर गंदी गंदी गाली गलोच कर मुझे घर से बाहर निकाल दिए जिसपर मेरे पति द्वारा मुझे वापस ऊपर लेकर जाने पर मेरे सास ससुर द्वारा मेरे पति को भी मार पीठ कर घर से निकाल दिया गया

जिसका वीडियो मेरे द्वारा बनाया गया है जिसके बाद मैने रायपुर में रहने वाली थानेन आंटी एवं अपने बड़े भाई और मां जो बिलासपुर में रहते है को फोन कर के बुलाई शाहीन आंटी रायपुर में रहने के कारण मेरे पास जल्दी पहुंच गई जिसके बाद उनके सामने जब मैं घर के बाहर रोड पर बैठी थी तब मेरी सास ससुर एवं मेरी ननंद तीनों ने मिलकर शाहीन आंटी के सामने बीच रोड पर टोनही हमारे घर के अंदर मत आने कहते हुए भागा दिया गया और मेरे वापस घर आने पर जला कर मार देने की धमकी भी दी जिससे मैं बहुत डर गई हू और दिनांक 18/05/2024 को थाना जामुन उपस्थित हो कर उक्त घटना की सूचना भी दी हू जिस पर आज दिनाक तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है महोदय से निवेदन है प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर मेरी सास कनीज फातिमा ससुर अशफाक हुसैन रिक्‌यी ननद सकीना बानो पर शक्त से शक्त कार्यवाही करे अंग्रेजी में अस्पष्ट हस्ताक्षर प्रार्थीया 8109877130 अलमाश जुबी पिता सैय्यद इजहार अली पति एजाज हुसैन उम्र 29 वर्ष निवासी प्लाट क्रमाक 6 श्रीराम हाइट्‌स के पास कैलाश नगर भिलाई जिल्ला दुर्ग छतीसगढ़ वर्तमान पता. वार्ड न. 11 गोविंद नगर के पीछे सिरगिट्टी बिलासपुर छ.ग.

Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Skip to content