CG News :- बलरामपुर – रामानुजगंज जिले में पार्षद के राजेश ज्वेलर्स की सोने चांदी के दुकान में चोरी, लुटेरों ने 15 मिनट में 5 करोड़ का सोना लूटा, वीडियो CCTV कैमरा में कैद – Samachar Meri Pehchan

ब्यूरो रिपोर्ट बलरामपुर-रामानुजगंज :- छत्तीसगढ़ राज्य के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 5 करोड़ रुपए के सोने की लूट हो गई यह घटना आज ही बुधवार को ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े बदमाशों ने संचालक पर कट्टे की बट से कई बार हमला किया इसके बाद गोली मारने की भी धमकी देकर 8 किलो सोना लूट लिया, ऐसे वारदात के बाद बदमाश अपने बाइक में सवार होकर झारखंड की ओर भाग निकले जिसका फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गया

SMP – दुकान संचालक की कट्टे की बट्ट से हमला किए

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रामानुजगंज नगर पालिका चौक में राजेश ज्वेलर्स नाम से दुकान है जहां आज दोपहर 1.50 बजे बाइक में सवार होकर तीन युवक पहुंचे थे वहीं दुकान अंदर घुसकर उन्होंने कट्टा निकाल लिया और दुकान संचालक राजेश सोनी सहित कर्मचारियों को कब्जे में लिया था आपको बता दें कि दुकान संचालक राजेश सोनी वर्तमान में रामानुजगंज के वार्ड नं 8 के पार्षद भी हैं वहीं रामानुजगंज में उनकी सबसे बड़ी ज्वेलरी शॉप भी है, राजेश सोनी ने ज्वेलरी शॉप की ब्रांच बलरामपुर में भी खोली है वे बलरामपुर ज्वेलरी शॉप संभालते हैं जबकि रामानुजगंज के ज्वेलरी शॉप का काम उनकी बहन सीमा सोनी देखती हैं

लूट की वारदात CCTV कैमरे में कैद

15 मिनट में वारदात को अंजाम बदमाशों ने कट्टे की बट से राजेश सोनी पर हमला किया और दुकान सहित लॉकर मे रखे सोने के जेवरात निकलवाए तत्पश्चात सभी जेवरात को बैग में डालकर बदमाश बाइक से फरार हो गए,  लुटेरों ने पास ही एक मोची की दुकान के सामने बाइक खड़ी की थी आपको बता दें कि महज 15 मिनट के अंदर उन्होंने पूरी वारदात को अंजाम दिया और वहां से झारखंड की ओर भाग निकले जिसका फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया

SMP – महज 15 मिनट में 5 करोड़ की सोने चांदी की लूट

घटनाओं को देखते हुए बलरामपुर SP झारखंड रवाना हुए

लुटेरों के भागने के बाद संचालक और कर्मचारियों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तत्पश्चात पुलिस को भी इस वारदात की सूचना दी गई, वहीं बलरामपुर SP राजेश अग्रवाल समेत कई पुलिस अफसर पहले रामानुजगंज पहुंचे और यहां से सीधे झारखंड के रमकंडा पहुंचकर झारखंड पुलिस अधिकारियों से बात की और आरोपियों को पकड़ने में सहयोग मांगा, बलरामपुर एसपी ने कहा कि लुटेरों को पकड़ने विशेष टीम बनाई गई है उन्होंने कहा कि लुटेरों की तलाश में झारखंड के साथ छत्तीसगढ़ पुलिस टीम लगी हुई है

SMP – सीसीटीवी कैमरा में कैद चोरी की घटना
सोने लूटने के बाद बाइक में सवार लुटेरे झारखंड की ओर रवाना

वारदात के विरोध में कई व्यवसायिक दुकानें बंद

लूट के बाद नगर के व्यापारियों ने व्यवसायिक संस्थानें बंद कर घटना को लेकर विरोध जताया जबकि व्यापारियों ने कहा कि 11 महीने पहले 17 अक्टूबर 2023 को रामानुजगंज के दीपक ज्वेलर्स की संचालिका सुषमा सोनी से भी लूट की वारदात हुई थी सुबह 11 बजे जेवर से भरा बैग लेकर बाइक सवार दो युवक भाग निकले थे वहीं बैग में 8 लाख रुपए के जेवर रखे हुए थे। आपको बता दें कि इस घटना को पुलिस अब तक खुलासा नहीं कर सकी है वहीं पति की मौत के बाद सुषमा सोनी दुकान का संचालन कर रही थी

SMP – वारदात के विरोध में कई दुकानें बंद

Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Skip to content