समाचार ब्यूरो रिपोर्ट – छत्तीसगढ़ राज्य के रायगढ़ लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया की कार के सामने आकाशीय बिजली गिरने से सांसद राठिया बाल-बाल बचे आपको बता दें कि सांसद द्वारा सराईपाली में ओडिशा से अपेरा (उड़िया नृत्य) कलाकार देखने गए थे जो कि रायगढ़ सांसद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे वहीं हादसा मंगलवार रात में हुआ
छाता लेकर पहुंचे व्यक्ति बिजली से झुलसा, सांसद की गाड़ी भी खराब –
प्राप्त जानकारी के अनुसार सांसद का अपेरा कार्यक्रम में पहुंचते ही बारिश शुरू हो गई इस दौरान सांसद को छाता लेकर रिसीव करने गए व्यक्ति गाड़ी के पास पहुंचा तभी अचानक तेज गर्जना के साथ गाड़ी के सामने आकाशीय बिजली गिरी जिससे जो व्यक्ति सांसद को रिसीव करने आया था वह बिजली के चमक से झुलस गया और झटके से दूर गिरा जबकि सांसद राधेश्याम राठिया और कार ड्राइवर कार के अंदर होने के कारण बाल-बाल बच गए वहीं कार के सामने बिजली गिरने से कार की वायरिंग और अन्य मशीनरी को नुकसान पहुंचा है जिससे सांसद की गाड़ी बंद पड़ गई वहीं सांसद दूसरी गाड़ी से सवार होकर कार्यक्रम से लौट गए
कार्यक्रम के पूर्व भी अपेरा कर्मचारी भी बिजली से झुलसा था –
वहीं बिजली गिरने से जो शख्स झुलसा है उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत स्थिर बताई है जबकि डॉक्टर्स की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है वहीं ग्रामीणों द्वारा मिली जानकारी अनुसार कार्यक्रम शुरू होने से पहले यहां एक अपेरा कर्मचारी सांउड सिस्टम का तार जोड़ रहा था तभी बिजली गिरी जिससे युवक को भी बिजली का झटका लगा है उसे रायगढ़ अस्पताल लाया गया आज सुबह करीब 3-4 बजे उसका इलाज कराकर वापस ले भेजा गया है
गांव की महिला सरपंच पति के कथन –
गांव की महिला सरपंच के पति ईश्वर ने बताया कि अपेरा कार्यक्रम में सांसद राधेश्याम राठिया को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया था उनके स्वागत के लिए सभी जा ही रहे थे उसी दौरान उनकी गाड़ी के पास आकाशीय बिजली गिरी जिससे वहां उपस्थित हर कोई झटका को महसूस किया वहीं कार्यक्रम की बात करें तो ग्रामीणों द्वारा साल में एक बार मनोरंजन के लिए अपेरा कार्यक्रम कराया जाता है
लैलूंगा पूर्व विधायक भी थे मौजूद
रोढ़ोपाली मंडल महामंत्री प्रताप बेहरा ने बताया कि सांसद की गाड़ी के पीछे लैलूंगा के पूर्व विधायक सत्यानंद राठिया की भी गाड़ी थी उसमें सत्यानंद राठिया के साथ वे खुद और गोविंद डेहरी भी बैठे हुए थे हालांकि गाड़ी में बैठे किसी को भी कोई नुकसान नहीं हुआ