CG News:- धमतरी जिले के गांव में तेंदुआ शौचालय में घुसा, गांव में मच गया हड़कंप, 3 साल की मासूम को बनाया था अपना निवाला, देखें रेस्क्यू वीडियो – समाचार मेरी पहचान

ब्यूरो रिपोर्ट धमतरी :- छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के एक गांव में उस समय खलबली सा मच गया जब अचानक एक तेंदुआ शौचालय में जा घुसा, ठीक उसी दौरान शौचालय जा रहे युवक ने शौचालय का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया, इसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई वन विभाग टीम ने कड़ी मेहनत से  तेंदुए को रेस्क्यू कर जंगल मे छोड़ा

शौचालय में तेंदुआ, युवक ने कुछ इस तरह दिखाया चालाकी –

SMP – शौचालय में घुसकर आराम फरमा रहा तेंदुआ

ग्राम परसाबूड़ा में ग्रामीण अपने शौचालय में शौच के लिए जा ही रहा था, इससे पहले की युवक शौचालय के अंदर जाता एक तेंदुआ अचानक आया और वह शौचालय में घुस गया, इतने में युवक ने साहस और चतुराई दिखाई और शौचालय का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया, इसके बाद ग्रामीणों द्वारा वन विभाग और पुलिस को सूचना दी गई।

ग्रामीणों को पहले से ही आभास हो गया था कि तेंदुए आ पहुंचा है

बताया जा रहा है कि उत्तर सिंगपुर वन परिक्षेत्र के मगरलोड इलाके के परसाबूड़ा गांव के आसपास लगातार तेंदुआ घूम रहा था, जिसके कारण लोग डरे हुए थे , रविवार को जब तेंदुआ शौचालय में घुसा तो दहशत और बढ़ गई।

वन विभाग की टीम ने ऐसे किया रेस्क्यू –

SMP – रेस्क्यू वीडियो कैमरा में कैद

वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू करने के लिए पहले ग्रामीणों को एक किलोमीटर तक दूर रखा गया था इसके बाद वन विभाग की टीम ने शौचालय के ऊपर से जाल फेंक कर तेंदुए को पकड़ा ठीक तुरंत बाद तेंदुए को पिंजरे में लाकर कैद कर लिया गया

SMP – पिछड़े में कैद तेंदुआ

धमतरी जिले के वनांचन क्षेत्रों में तेंदुए का आतंक –

तेंदुए को देखने ग्रामीणों की होड़ मच गई बता दें कि धमतरी जिले के वनांचल क्षेत्रों में तेंदुआ इन दिनों लगातार आतंक मचाया हुआ है, एक दिन पहले ही तेंदुए ने नगरी इलाके के धौराभाठा गांव में एक मासूम बच्ची को मार डाला था, वहीं घर में एक सो रहे एक बुजुर्ग पर भी हमला कर उसे घायल कर दिया था, फिर एक कुत्ते का शिकार कर उसे उठा ले गया। 

समाचार मेरी पहचान न्यूज के YouTube चैनल को Subscribe जरूर करें –

YouTube – https://youtube.com/@samacharmeripehchan?si=2MJ1eEcTuISjh0zi

Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Misses Section

error: Content is protected !!
Skip to content