CG News – छ.ग.लघु वेतन शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ फरवरी 2025 से 2 लाख कर्मचारियों के साथ विभिन्न मांगो को लेकर करेंगे हड़ताल – Samachar Meri Pehchan

पत्रकार संतोष साहू , कोण्डागांव – छ. ग. लघु वेतन शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ सारंगढ़ बिलाईगढ़ के जिला शाखा अध्यक्ष श्री अनिल कुमार चौहान द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया की छ. ग. लघु वेतन शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ के 6 सूत्रीय लंबित मांग जिसमे दिनांक 31/12/1997 के बाद दिनांक 1/1/1988 से अब तक विभिन्न विभाग मे कार्यरत कलेक्टर दर /दैनिक वेतन भोगी कर्मचारीयों को विभाग के नियमित /कार्यभारित आकस्मिक निधि स्थापना के रिक्त पदों पर समायोजन करते हुये नियमित /नियमित वेतन का लाभ दिये जाने, रिक्त पदों के अभाव मे शेष बचे कलेक्टर दर /दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियो को उनके वर्तमान कलेक्टर दर वेतन एवं 4000/-श्रम सम्मान निधि राशि दोनों मिलाकर मूल वेतन घोषित करते हुये उसमे 50%महंगाई भत्ता जोड़ा जाकर उन्हें नियमित वेतन का लाभ दिये जाने,तथा उनका सेवा शर्त बनाये जाने, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का ग्रेड वेतन 1300,1400,1800एवं 1900 के स्थान पर 1800,1900,2200 एवं 2400 बढ़ोत्तरी किये जाने, विभिन्न विभाग मे कार्यरत कार्यभारित कर्मचारियों को समान वेतनमान मे नियमित स्थापना मे सिविलियन किये जाने,

चतुर्थ श्रेणी संवर्ग से तृतीय श्रेणी संवर्ग मे पदोन्नति हेतु 25%के स्थान पर 50% प्रावधानित किये जाने,आदिम जाति कल्याण विभाग अंतर्गत आश्रम छात्रावास मे कार्यरत योग्यता धारी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को टी संवर्ग के शैक्षणिक संस्थाओ मे सिविलियन करते हुए उन्हें सहा. ग्रेड -03 के पद पर पदोन्नति दिये जाने का प्रावधानित किये जाने एवं राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन स्कूलों मे सहा. ग्रेड- 03के पद स्वीकृत करते हुए विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों पदोन्नति का लाभ दिये जाने आदि मांगो को लेकर संघ लम्बे समय से पत्राचार करते आ रहा है लेकिन शासन द्वारा तत्सबंध मांग का अब तक निराकरण नही किया जा रहा है,इसी कड़ी मे आवश्यक समीक्षा चर्चा के लिये दिनांक 9-10 नवम्बर 2024 को जिला कोंडागांव मे दो दिनी प्रांतीय बैठक रखी गयी थी,बैठक मे उक्त 6 सूत्रीय मांगो पर आवश्यक चर्चा पश्चात् सर्व सम्मती से विचारोपरांत माह फ़रवरी 2025 मे प्रान्तव्यापी अनिश्चित कालीन हड़ताल करने का निर्णय लिया गया है,श्री चौहान द्वारा राज्य के सभी विभागों के नियमित /कार्यभारित आकस्मिकता निधि/ कलेक्टर दर /दैनिक वेतन भोगी /मजदूर दर कर्मचारियों से अपील किया की वर्ष 2006-07 की भांति उक्त आर पार की अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिये तैयार रहे।

Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Misses Section

error: Content is protected !!
Skip to content