ब्यूरो रिपोर्ट कोरबा – छत्तीसगढ़ राज्य के कोरबा जिले के चाकामार गांव के निवासी अंजोर सिंह उम्र लगभग 35 वर्ष आज गुरुवार की सुबह पत्नी तीजो बाई और परिवार के 2 अन्य सदस्यों के साथ गांव के पास खेत में काम करने गए हुए इस दौरान अचानक बारिश शुरू हो गई जिससे गरज के साथ बिजली चमकने लगी इस दौरान आसमान से आकाशीय बिजली की चपेट में आने से अंजोर सिंह की मौके पर मौत हो गई इसके अलावा पत्नि समेत 3 लोग घायल भी हो गए
पत्नि समेत 3 लोग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती –
पत्नि तीजो बाई ने कहा कि हमने खेत में मूंगफली की फसल लगाए हैं जिससे परिवार के सदस्यों के साथ साफ सफाई के लिए गए हुए थे इसी दौरान तेज बारिश के साथ बिजली भी चमकी तब यह हादसा हो गया जबकि आसपास खेत में काम कर रहे ग्रामीणों की नजर उन पर पड़ी आनन फानन में उन सभी को जिला मेडिकल कॉलेज लाया गया डॉक्टरों ने अंजोर सिंह को देखते ही मृत घोषित कर दिया
जिला मेडिकल चौकी प्रभारी दाऊद कुजूर ने बताया कि मृतक के परिजनों का बयान दर्ज किया गया है वही शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा वहीं अंजोर सिंह खेती किसानी का काम करके घर का जीवन यापन करता था पत्नी से पूछताछ में पता चला कि उनके 4 बच्चे हैं