CG Rajnandgaon News :- राजनांदगांव जिले के जोरातराई गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 6 स्कूली बच्चे समेत 8 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री साय द्वारा 4 – 4 लाख रुपए सहायता राशि का ऐलान – Samachar Meri Pehchan

ब्यूरो रिपोर्ट राजनांदगांव – छत्तीसगढ़ राज्य के राजनांदगांव जिले में आज सोमवार दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है आपको बता दें कि मरने वालों में 6 स्कूली बच्चे और 2 ग्रामीण शामिल हैं दोपहर बारिश से बचने के लिए सभी खंडहर में रुके हुए थे तभी अचानक बिजली गिरी मामला राजनांदगांव जिले के सोमनी थाना के जोरातराई गांव का है

खंडहर के पास तेंदू के पेड़ में अचानक बिजली गिरी और गई जान

थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह ने कहा कि सभी खंडहर में तेंदू के पेड़ के पास खड़े थे अचानक बिजली पेड़ पर गिरी जिसकी चपेट में आकर सभी लोग बुरी तरह झुलस गए ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने पर सभी को अनान फानन में जिला अस्पताल भेजा गया वहीं डॉक्टरों ने 6 बच्चों और 2 ग्रामीणों को मृत घोषित कर दिया

स्थानीय प्रशासन भी मौके पर पहुंचे

हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल है जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि कलेक्टर , स्थानीय प्रशासन और राहत दल मौके पर पहुंच गए वहीं मृतकों में 4 मनगटा और 2 जोरातराई के रहने वाले थे

मृतकों और घायलों के नाम

  • रवि पटेल पुत्र कुमलेश पटेल, मनगटा
  • परस साहू पुत्र लूणकरण साहू, मनगटा
  • शशिकांत साहू पुत्र चंदू साहू, मनगटा
  • पीयूष साहू पुत्र फेरू साहू मनगटा
  • नितिन धनकर पुत्र दिनेश धनकर, जोरातराई
  • चुरामन देवांगन पुत्र बोधन देवांगन, बोरी जोरातराई
  • अनिल साहू पुत्र पीतांबर साहू, जोरातराई
  • रमेश नेताम निवासी जोरातराई घायल

CG मुख्यमंत्री ने 4-4 लाख रूपए की सहायता राशि के निर्देश-

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि जिला प्रशासन अधिकारियों को तत्काल सहायता राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं जिला प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की सहायता अनुदान राशि के मंजूरी दी गई वहीं इस घटना में एक घायल का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है डॉक्टरों ने कहा है कि फिल्हाल वह खतरे से बाहर है

Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Misses Section

error: Content is protected !!
Skip to content