CG Bilaspur News :- Free Fire गेम के लत से 16 साल के बच्चे की जान, डिप्रेशन में फांसी लगाकर किया आत्महत्या – Samachar Meri Pehchan

ब्यूरो रिपोर्ट बिलासपुर :- छत्तीसगढ़ राज्य के बिलासपुर में आनलाइन गेम फ्री फायर ने 16 साल के बच्चे की आत्महत्या करने का मामला सामने आया है जहां बच्चा बीते दो दिनों से डिप्रेशन में था डिप्रेशन की वजह से 16 साल के बच्चे ने जंगल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है , पुलिस की जांच में मृतक ‘फ्री फायर’ ऑनलाइन गेम का एडिक्ट था , मिली जानकारी के अनुसार नाबालिक का नाम रवि कुमार तिर्की बताया गया है मामला बेलगहना चौकी क्षेत्र के करही कछार की घटना है , ऐसे जघन्य घटना से इलाके के लोग सदमे में हैं कि कहीं हमारे भी बच्चे डिप्रेशन में न चले जाए वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है इस मामले में एडिशनल एसपी अर्चना झा ने मामला को निंदनीय बताते हुए कहा है मामले की पूरी निष्पक्ष तरीके से जांच की जा रही है

SMP – 16 साल के बच्चे की फांसी लगाकर आत्महत्या

फ्री फायर के ऑनलाइन आनलाइन गेम में कई चैलेंज –

ब्लू वेल चैलेंज – एक भयावह ट्रेंड के चलते बच्चे निराशावादी ऑनलाइन गेम्स के झांसे में आकर न सिर्फ खुद को नुकसान पहुंचा रहे हैं बल्कि कई की तो जान भी जा चुकी है।

द पास आउट चैलेंज – इसे चोकिंग गेम भी कहा जाता है। इस चैलेंज को टीनेजर्स के बीच काफी लोकप्रिय भी हुआ है। वे मज़े-मज़े में एक दूसरे का गला दबाने लगे। यह गेम ऐसी है कि बच्चे अपना गला इस कदर घोंट देते हैं कि उनके दिमाग को ऑक्सिजन नहीं मिल पाता और वे बेहोशी की स्थिति में आ जाते हैं।

द सॉल्ट ऐंड आइस चैलेंज – टीनेजर्स पहले अपनी स्किन पर नमक रखते हैं और फिर उसपर बर्फ रख देते हैं। नमक की वजह से बर्फ का तापमान -26 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है जिससे खतरनाक बर्न्स और फ्रॉस्टबाइट्स हो जाते हैं। युवा इसका वीडियो बनाते हैं यह देखने के लिए कि उन्होंने दूसरे से कितना बेहतर किया।

द फायर चैलेंज – इस गेम में युवा खुद को सचमुच आग लगा देते हैं। वे अपने पेट के इर्द-गिर्द कोई आग भड़काने वाला लिक्विड लगाकर आग लगा देते हैं इस टास्क का एक वीडियो रिकॉर सोशल मीडिया पर अपलोड किया जाता है।

ऐसे गेम्स को खेलने वाले बच्चे खुद को चोट पहुंचाकर आत्म हत्या कर लेते हैं या अपनी अंतरंग तस्वीरें ऑनलाइन शेयर कर लेते हैं यह गेम बीते दो महीनों से खेली जा रही है। ब्लू वेल चैलेंज के तहत खेलने वाले को 50 ऐसे टास्क पूरे करने होते हैं जिनसे उन्हें नुकसान पहुंचे, उन्हें डरावनी फिल्में देखनी होती हैं, अजीबो-गरीब वक्त पर उठना होता है और ऐसे कई दूसरे अजीब काम करने होते हैं। हर टास्क पूरा करते वक्त उन्हें फोटो या वीडियो पोस्ट करने के लिए कहा जाता है। जैसे-जैसे टास्क पूरे होते जाते हैं उनकी मुश्किल का लेवल भी बढ़ने लगता है और इसका आखिरी चैलेंज जान देने जैसा भी हो सकता है।

Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Misses Section

error: Content is protected !!
Skip to content