दानसरा में 65 लाख के भूमि पूजन एवं सरस्वती निशुल्क साइकिल वितरण और सारंगढ़ स्वामी आत्मानंद समारोह में विधायक उत्तरी जांगड़े हुई शामिल – Samachar Meri Pehchansamacharmeripehchan.com

साइकिल पाकर छात्राओं के चेहरे खिले

संतोष साहू सारंगढ़ :- ग्राम दानसरा में शासकीय बालक प्राथमिक एवं कन्या माध्यमिक शाला भवन रंगमंच निर्माण कार्य,शासकीय हाई स्कूल मरम्मत कार्य ,कन्या प्राथमिक मरम्मत कार्य लागत राशि 65 लाख के भूमि पूजन एवम सरस्वती निशुल्क योजना के अंतर्गत साइकिल वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़ विशिष्ट अतिथि अरुण मालाकार जिला कांग्रेस अध्यक्ष,शाला विकास समिति के अध्यक्ष दिलीप शर्मा सरपंच चंद्रकुमार सहा, उप् सरपंच शिव निषाद, ओमप्रकाश, भगत मालाकार किशोर शर्मा मुरली साहू राजेश निषाद फुलेश्वर मधु साहू की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुई जहां सर्वप्रथम विधिवत पूजा अर्चना कर विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि पूजन कर कार्य का श्रीगणेश किए तत्पश्चात राज्य में बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने वर्षों चली आ रही छत्तीसगढ़ सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना, निःशुल्क सरस्वती साइकिल वितरण के तहत शास.हाई स्कूल दानसरा के 21 छात्राओं को अतिथियों ने साइकिल वितरण किया

तत्पश्चात कार्यक्रम को जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार ने संबोधित किया और कहा कि आज आपके गांव में विभिन्न निर्माण कार्य के भूमि पूजन एवं साइकिल वितरण कार्यक्रम संपन्न हुए हैं जो खुशी की बात है सारंगढ़ को जिले की सौगात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने दी है अब आप सब को 5 किलोमीटर की दूरी में सभी कार्यालय उपलब्ध हो गए है आप सब आसानी से पढ़ लिख सकेंगे इस वर्ष तो मैंने सारंगढ़ में महिला महाविद्यालय की स्वीकृति भी कराई है आप सबको अब बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है यही पढ़ाई करेंगे मैं आप सभी आह्वान करती हूं कि बढ़िया से पढ़े लिखे अपने माता-पिता गुरुजनों का नाम रोशन करें और कलेक्टर एसपी विधायक बने। आज छात्राएं साइकिल पाकर गदगद हुई और सभी के चेहरों में खुशियां दिख रही थी इस अवसर पर जनभागीदारी सदस्यगण तथा विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती कामिनी डनसेना,थानेश्वर चंद्रा रोशनलाल देवांगन संदीप मिंज ,लोकेंद्र पटेल एवम ग्रामवासी आदि उपस्थित रहे।

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यमिक स्कूल के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्राओं को विधायक उत्तरी जांगड़े ने ए सर्टिफिकेट बांटे

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम स्कूल सारंगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना का ‘A’ प्रमाण पत्र वितरण एवं कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में आज दिनांक 26.7.23 को सारंगढ़ विधायक एवं अनु. जाति विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए विशिष्ट अतिथि लोकेश्वर पटेल सहा.प्राध्यपक एवं जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना जिला – सारंगढ़ बिलाईगढ़ की गरीमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ | सर्वप्रथम अतिथियों ने मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी की तैल चित्र में माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की उसके बाद कार्यक्रम को विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने संबोधित किया और कहा कि आज कारगिल विजय दिवस की आप सबको बधाई साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं ने को भी बहुत-बहुत बधाई विद्यालय में जो भी गतिविधियां होती है उन सब से हमको सीखने को मिलती है राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई भी एक इकाई है जिसमे स्वयं के जीवन को कैसे आगे बढ़ाना है उसको सिखाती है आप सब इससे जुड़कर निश्चित ही आगे बढ़ेंगे और मैं सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं इस अवसर पर 12वीं पास 30 स्वयं सेवको को ‘A’ सार्टिफिकेट विधायक के हाथों सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में संस्था के कार्यक्रम अधिकारी राजकुमार जांगड़े, वरिष्ठ व्याख्याता बसंत कुमार दुबे, श्री खेमराज महुवाकर, श्रीमती अभय बैरागी, संस्था प्रमुख सुदिप्त प्रधान, रवि पटेल, राधेश्याम साव सर, रमेश साहू , बसंती भगत, नेहा ठाकुर, श्रीमती सरीता कुजूर पद्मनी जांगड़े राष्ट्रीय सेवा योजना के समस्त स्वयं सेवक और सभी छात्र (छात्राएं कार्यक्रम उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रकाश जायसवाल सर द्वारा किया गया।

Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Skip to content